हरे भरे पेड़ो ने पहना
हरे भरे पेड़ो ने पहना पत्तों का लिबास
हर पेड़ लगता है देखो इनसे कितना ख़ास
केला, बरगद, अनार, इमली अपनी अदा दिखलाते
कई आकार,प्रकार के पत्तो से यह पेड़ सज़ जाते
इन्हे छू कर अपना हाथ इनसे मिलाओ तुम
और प्यार से गले लगा के अपना दोस्त बनाओ तुम
हवा के संग संग जब यह डोले .......
तो इनके साथ गुनगुनाओ तुम
मोटे पीपल के पत्ते से चित्रो का संसार सजाओ तुम
सूखे पत्ते से भी अपनी कलाकारी दिखाओ तुम
पैर कनेर से पत्तो से, और इमली से नाक बनाओ तुम
हरी घास की लंबी छोटी से इसकी मुंछ सजाओ तुम
हरे भरे पत्तो से ही तो होता है सुंदर धरती का आभास
इसी से सजता चिड़ियों का घर
हर पत्ता है अपने पेड़ के सिर का ताज़....
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
टिप्पणी देने वाले प्रथम पाठक बनें
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)