Saturday, March 7, 2009

हम पूछें और आप बतायें

"क्यों न एक बार फिर से पहलवान बना जाए "
१)एक टांग से खडा हुआ हूँ ,
एक जगह पर अडा हूँ ,
भारी छाता है मैने ताना ,
सब जीवों को देता हूँ खाना


२) गोल- गोल सी चीज़ें बहुतेरी
सर्वश्रेष्ठ हूँ मानो मेरी ,
इसको तुम न समझो गप
मै रूठूँ तो दुनिया ठप


३)एक गुफा दो भुजा पसारे ,
बिना शीश के पाखर डारे
नारी लिए कभी न टरे ,
चार के कंधे मिल के चले |


४)एक नारी की दो औलादें
दोनों का एक ही रंग ,
एक चले और दूजा सोवे ,
फिर भी दोनों रहती संग


५)जब मुहँ खोले अड़बड बोले ,
सबे डूलाय ,खुद भी डोले |
रबरी - मलाई खाई खूब ,
कुर्सी को वो माने महबूब


अंतिम पहेली सबसे पहले बताने वाला प्रतिभागी पहलवान ,सारी पहेलियाँ सबसे पहले बताने वाला सर्व श्रेष्ठ पहलवान ,माना जायेगा ,सारे प्रतिभागी जो इस अखाडे में कूदेंगे ,
वो भी इस दिमागी कुश्ती के पहलवान ही माने जायेंगे ,फिर देर किस बात की ,बस कूद जाइए ,और बन जाईये पहलवान


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

12 पाठकों का कहना है :

संगीता पुरी का कहना है कि -

पहला पेड ... दूसरा सूरज .... बाकी बूझेंगे तो बताएंगे।

Unknown का कहना है कि -

१ पेड
२ पहिया
४ चप्पल या जूता
५ नेता(अंदाजा लगाया, ज्यादातर कुर्सी के पीछे तो वो ही भागते है और चुनाव भी पास मे है )

सुमित भारद्वाज

Unknown का कहना है कि -

कृपया पाखर और टरे शब्द का अर्थ बताएं, जो तीसरी पहेली मे है

Anonymous का कहना है कि -

वाह! आज फिर पहेली,देखे आज क्या बनते है,१-पेड़ २-सूरज ३-डोली ४-शायद चाँद-सूरज या नक़ल करनी पड़ेगी किसी से शाम तक...५-आपने कुर्सी लगा दिया तो दिमाग में सिर्फ नेता जी ही आ रहे है....बाकि और सोचते है शाम तक...

dschauhan का कहना है कि -

नंबर एक---- पैड नएम्बार दो --- सूरज बंकी नहीं समझ सका!
देवेंद्र सिंह चौहान

Anonymous का कहना है कि -

अरे ! याद आया कही हुक्का तो नहीं नंबर पांच पर???

neelam का कहना है कि -

paheliyon ke jawaab sombaar ko bataayejaayenge ,koi jaldi nahi hai ,kisi bhi sabd ka arth bhi nahi bataaya jaayega ,apne doston ,ki madad lijiye ,akhaada sombaar tak khula hai sabhi pratibhaagiyon ke liye .
akal ke saath nakal bhi kar sakte hain .

Gupt का कहना है कि -

नीलम जी, आपकी पहेलियों को सुलझाने में बड़ा दिमाग लगाना पड़ता है वैसे इश्वर करे इस बार उतर सही निकले
१ पेड़
२ सूरज
३ डोली
४ चकला- बेलन
५ नेता जी

Anonymous का कहना है कि -

अब मैंने एक पहेली के उत्तर की नक़ल कर ली है..अब मेरे उत्तर आते है...१-पेड़ २-सूरज ३-डोली ४-चकला-बेलन ५-हुक्का......

manu का कहना है कि -

next time,,,,,,
abhi jo bhi thoda bahut dimaag hai,,,,wo bhi center mein nhe hai,,,

सीमा सचदेव का कहना है कि -

javaab to sabhi pahle se hi aa chuke hai , ab ham kya bole , vaise ham dreamer ji se sahamat hai , matlab hamaare bhi vahi javaab hai , ab ise poori ki poori nakal nahi samajh leejiyegaa .

Anonymous का कहना है कि -

1 ped 2 suraj 3 4 chakala belan 5 hu uka
ek gante me nomber wale ka bhi jabap likhenge .
bahut ascha laga

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)