Wednesday, March 25, 2009

हितोपदेश-१६ - किसान और मुर्गी / लालच बुरी बला है

एक समय था एक किसान
मुर्गियों मे थी उसकी जान
बड़े प्यार से उनको रखता
थोड़े ही में गुजारा करता
इक दिन उसको मिला न काम
न ही थे खाने के दाम
भूख से वो हो गया बेहाल
आया उसको एक ख्याल
क्यों न मुर्गी मार के खाए
खाकर अपनी भूख मिटाए
पकड़ ली उसने मुर्गी प्यारी
काटने की उसे की तैयारी
दया करो मुझ पर हे मालिक
तुम तो हो हम सब के पालक
जो तुम हमको यूँ मारोगे
कितने दिन तक पेट भरोगे
मानो जो तुम मेरी बात
दूँगी एक ऐसी सौगात
जिससे भूखे नहीं मरोगे
हम सब का भी पेट भरोगे
अण्डा सोने का हर दिन
दूँगी नित्य न होना खिन्न
अण्डा सोने का हर रोज़
हो गई अब किसान की मौज
अच्छे-अच्छे खाने खाता
घर वालों को भी खिलाता
हलवा पूरी मेवा खीर
कुछ दिन में ही हुआ अमीर
पर इक दिन ललचाया मन
है मुर्गी के पेट मे धन
क्यों न वह अब उसको मारे
मिल जाएंगे अण्डे सारे
एक बार में सब पाऊँगा
बडा किसान मैं बन जाऊँगा
आया जब यह मन में विचार
दिया उसने मुर्गी को मार
पर न एक भी अण्डा पाया
लालच में आ सब गंवाया
------------------
------------------
जो न वो यूँ लालच करता
रोज एक अण्डा तो मिलता
बच्चो लालच बुरी बला
नही होता कुछ इससे भला

**********************
चित्रकार- मनु बेतख्लुस जी


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

4 पाठकों का कहना है :

शोभा का कहना है कि -

बहुत प्रेरणा प्रद कथा है ये। काव्य रूप में और भी सुन्दर लगी। बधाई।

Divya Narmada का कहना है कि -

जो सबको हितकर वही, होता है साहित्य.
कालजयी होता अमर, जैसे हो आदित्य.

सबको हितकर सीख दे, कविता पाठक धन्य.
बडभागी हैं कलम-कवि, कविता सत्य अनन्य.

Ria Sharma का कहना है कि -

अपनी उसी मोहक रूप व साज़ सज्जा के साथ..
बहुत सुन्दर काव्य कथा सीमा जी.

सलिल जी के दोहे और मनु जी के चित्र से और निखार आ गया

बहुत बधाई !!

तपन शर्मा Tapan Sharma का कहना है कि -

बचपन में पढ़ी थी ये कहानी पर कविता के रूप में अलग मजा आ जाता है। मनु जी के चित्र बहुत अदिनों बाद दिखाई दिये

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)