Tuesday, January 8, 2008

दीदी की पाती ...कुछ रोचक बातें



दीदी की पाती ...

कैसे हैं आप सब ? बहुत ठंड है यहाँ आज कल दिल्ली में .....इस बार मैं ले कर आई हूँ कुछ रोचक बातें ...हैं यह बहुत छोटी सी पर बहुत काम की बातें हैं यह ..क्या आप जानते हैं कि..........


पहली मुस्लिम महिला शासिका रज़िया थी जिसने भारत पर 1236 से 1240 तक राज्य किया था!

सार्क को ही दक्षेश कहते हैं सार्क में कुल 7 देश आते हैं जो समय आने पर किसी एक प्लॅटफॉर्म पर पहुँच के विचार विमर्श करते हैं यह देश हैं ..

भारत ,पाकिस्तान बांग्ला देश श्रीलंका .नेपाल ,मालडी ,भूटान

विश्व भर के हर देश के झंडे में पाँच रंग में से एक रंग ज़रूर होता है ..लाल ,पीला ,नीला ,हरा, काला

इसी को ध्यान में रख कर ओलिंपिक के झंडे में जो पाँच गोले रखे गये हैं वे इन्ही पाँच रंगो के होते हैं


भारत वर्ष में सबसे ऊँचा दरवाज़ा बुलंद दरवाज़ा है इसकी उँचाई 176 फुट है


दुनिया भर में सबसे अधिक वर्षा वाला चेरापूंजी है यहाँ 1200 सेंट मीटर वर्षा प्रति वर्षा होती है

जेसलमेर [राजस्थान] में केवेल 6 सेनटी मीटर वर्षा होती है जो सबसे कम बरसात वाला नगर है

है न मजेदार बातें .....फ़िर ले के आऊँगी नई प्यारी सी बातें .अभी हो जायेंगे दिन लंबे और होंगी छोटी राते :)
अभी तो आप सबको नए साल की बहुत बहुत बधाई ...अपन ख्याल रखे .

आपकी दीदी

रंजू


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

7 पाठकों का कहना है :

Sushma Garg का कहना है कि -

रंजू जी,
बहुत रोचक जानकारियाँ दी हैं आपने अपनी पाती के माध्यम से, खास तौर पर झंडों के रंगों के बारे में. बधाई स्वीकारें.

राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि -

रंजना जी,

दीदी की पाती का मैं संग्रह रखने लगा हूँ\ यह रोचक भी होता है। बधाई स्वीकारें।

*** राजीव रंजन प्रसाद

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

दीदी की पाती आजकल (देश)- विदेश की जानकारियों की (रंग) बिरंगी (वर्षा) कर अपना (झंडा) (बुलन्द) कर बाल-उद्यान पर (शासन) ही करने लगी है..

बहुत बढिया जानकारी..

Anonymous का कहना है कि -

बहुत अच्छे रंजू जी,
एक बार फ़िर बच्चों के लिए प्यारी सी ज्ञान भरी पाती.
बधाई हो
आलोक सिंह "साहिल"

विश्व दीपक का कहना है कि -

रंजू दीदी,
आपकी पाती का हमेशा इंतजार रहता है। बीच में आप कहाँ गायब हो गई थीं। मैं आपसे बहुत नाराज हूँ। तभी माफ करूँगा, जब आप अगली बार जल्दी आएँगीं।

-विश्व दीपक 'तन्हा'

अभिषेक सागर का कहना है कि -

रंजू जी,
बहुत अच्छी जानकारियाँ

धन्यवाद

Unknown का कहना है कि -

kya bat hai didi,
aap bahut accha kam kar rahi hai
baccho ki knowledge badakar.

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)