टेलीविजन अंधेरे में न देखें
कुछ लोग टेलीविजन देखने के लिए कमरे में बत्तियां बंद कर देते हैं यां पर्दे आगे कर देते हैं । उनको लगता है कि इससे पिक्चर की क्वालिटी अच्छी आयेगी । लेकिन मेरे प्यारे नन्हे दोस्तों ऐसा नही है ।
श्वेत प्रकाश में हमें वस्तुएं ज्यादा साफ एवं स्पष्ट नजर आती हैं । अत: पृष्ठभूमि में एक हल्के प्रकाश की उपस्थिति फायदेमंद है। हां यह अवश्य है कि यदि टेलीविजन के स्क्रीन पर प्रकाश की किरणें सीधे पड़ेंगी तो कुछ किरणें परावर्तित होंगी जिससे हमें टी. वी. साफ नही दिखाई देगा । इसलिए प्रकाश की उपस्थिति तो आवश्यक है किंतु सीधे टी. वी. स्क्रीन पर प्रकाश नही पड़े ।
टी. वी. को अंधेरे में देखने से आंखों पर अधिक जोर पड़ता है । स्क्रीन पर बार बार दृष्य बदलने से चमक कम और ज्यादा होती रहती है जो हमारी आंखों को अंधेरे कमरे में अधिक प्रभावित करती हैं । इसके अतिरिक्त अधिक चमक वाली रोशनी जब हमारी आंखॊं में प्रवेश करती है तो आंखों में भी इसका आंतरिक परावर्तन होता है जो कि रेटिना को प्रभावित करती है ।
कुलवंत सिंह

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
5 पाठकों का कहना है :
न केवल बच्चों के लिए बल्कि यह जानकारी तो सभी के लिए बहुत उपयोगी है.
धन्यवाद.
"अच्छी जानकारी है, ऑंखें सबसे ज्यादा कमजोर होती हैं इस तरह , तो सभी बच्चा लोग ध्यान रखें ठीक है ना ,और हम भी रखेंगे "
बहुत अच्छी बात बताई आपन कुलवंत जी !!
कुलवंत जी उपयोगी जानकारी देने के लिए धन्यवाद
आलोक सिंह "साहिल"
कवि जी,
बढ़िया जानकारी
न केवल बच्चों के लिये वरन सभी के लिये..
धन्यवाद
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)