Tuesday, January 29, 2008

बूझो तो जाने ,दो इन सवालों के जवाब तो माने ::)

१)विश्व् का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है ...

२) संगीतकार ए .आर. रहमान में ए .आ का क्या मतलब है ...

३ )वह कौन सी जगह है जहाँ दिन में भी तारें दिखायी देते हैं

४) शतरंज खेल की शुरुआत किस देश में हुई थी ..

५) मुम्बई के निकट तारापुर क्यों प्रसिद्ध है ?

६) विश्खापत्तनम किस प्रदेश में है ..

७) पोरबंदर का कोई अन्य नाम बताओ

८ )माचिस की डिब्बी पर ऐसा क्या लगाया जाता है जो जलने में मदद करता है ..


९ )विश्व का एक ऐसा राष्ट्रीय ध्वज भी है जिस पर उस देश का मानचित्र अंकित है ...




क्या सूझे आपको इनके जवाब ....नही .??.चलिए हम बताते हैं आपको ..:)

१ ग्रीन लैंड , २ अल्ला राखा ३ , अन्तरिक्ष ४ भारत में , ५ वहाँ परमाणु उर्जा सयंत्र स्थापित है ६ आंध्र प्रदेश मे ७ सुदामापुरी ८ लाल फास्फोरस ९ केमरून


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

5 पाठकों का कहना है :

Anonymous का कहना है कि -

रंजू जी बहुत ही रोचक तरीके से आपने जानकारी दी.
आलोक सिंह "साहिल"

Sushma Garg का कहना है कि -

रंजू जी,
रोचक जानकारी दी है आपने.
बधाई

विश्व दीपक का कहना है कि -

वह कौन सी जगह है जहाँ दिन में भी तारें दिखायी देते हैं?

रंजू जी,
यह प्रश्न कुछ अलग तरह का और मजेदार था। tricky question :)
इतनी रोचक जानकारियों के लिए बधाई स्वीकारें।

-विश्व दीपक 'तन्हा'

seema gupta का कहना है कि -

" very nice questions, i too wasnot knowing few of them ha ha ,increased my knowledge"
Regards

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

हा हा हा हा गुड..

वैसे अपुन ने तो कुछ और ही जवाब सोचे..

जी.के. की बुक लिख रही हो क्या आप कोई चुपके चुपके...

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)