तितली रानी
तितली रानी तितली रानी
रँग बिरँगे पँखों वाली
करती तुम हरदम मनमानी
तितली रानी तितली रानी
रँग बिरँगे पँखों वाली
करती तुम हरदम मनमानी
तितली रानी तितली रानी
कली कली पर तुम मँडराती
फूल फूल को तुम सहलाती
आओ एक पल पास हमारे
तितली रानी तितली रानी
दादी कहती नानी कहती
एक कहानी तितली रानी
मनभावन ये पँख तुम्हारे
तुम हो परियों की शहजादी
तितली रानी तितली रानी
तुम मेरी साथी बन जाओ
आओ तुमको सैर कराऊँ
मामा के घर तुम्हे घुमाऊँ
दूध मलाई तुम्हे खिलाऊँ
तितली रानी तितली रानी
जन्तर मन्तर, गुडिया घर ले जाऊँ
अप्पू घर की सैर कराऊँ
मेट्रो रेल में तुम्हे बिठाऊँ
इन्डिया गेट की कथा सुनाऊँ
तितली रानी तितली रानी
बात मेरी तुम मानो एक
रँग बिरंगे पँखों वाली
स्कर्ट मेरी तुम लाना एक
पहन तुम्हारे सँग चलूँगी
परी देश की सैर करूँगी
तितली रानी तितली रानी
चँदा से मुझको मिलवाना
अपने देश का हाल बताना
चँदा के मैं सँग खेलूँगी
मन की इच्छा पूरी करूँगी
तितली रानी तितली रानी
अच्छा तितली करती हूँ अब टाटा
भूल ना जाना अपना वादा
अब मुझको है अपने घर जाना
कब आओगी बतलाती जाना
तितली रानी तितली रानी
- सुषमा गर्ग
22.01.08
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
7 पाठकों का कहना है :
तितली रानी की सुंदर कहानी
सुषमा जी लगी बहुत सुहानी !!
सुषमा जी तितली रानी बहुत ही प्यारी कविता है. बधाई हो
आलोक सिंह "साहिल"
तितलियों जैसी रंग बिरंगी और प्यारी है आप की कविता सुषमा जी .
प्यारी सी बाल-कविता..
बच्चे बहुत खुश होंगे पढ़कर..
तितली रानी तितली रानी
रँग बिरँगे पँखों वाली
करती तुम हरदम मनमानी
तितली रानी तितली रानी
बहुत ही प्यारी कविता है.
Regards
सुषमा जी, बहुत सुंदर कहानी
बधाई
सुशमा जी बहुत ही मनमोअहक लगी आपकी तितली रानी.. बधाई..
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)