तितली रानी
तितली रानी तितली रानी
रँग बिरँगे पँखों वाली
करती तुम हरदम मनमानी
तितली रानी तितली रानी
रँग बिरँगे पँखों वाली
करती तुम हरदम मनमानी
तितली रानी तितली रानी
कली कली पर तुम मँडराती
फूल फूल को तुम सहलाती
आओ एक पल पास हमारे
तितली रानी तितली रानी
दादी कहती नानी कहती
एक कहानी तितली रानी
मनभावन ये पँख तुम्हारे
तुम हो परियों की शहजादी
तितली रानी तितली रानी
तुम मेरी साथी बन जाओ
आओ तुमको सैर कराऊँ
मामा के घर तुम्हे घुमाऊँ
दूध मलाई तुम्हे खिलाऊँ
तितली रानी तितली रानी
जन्तर मन्तर, गुडिया घर ले जाऊँ
अप्पू घर की सैर कराऊँ
मेट्रो रेल में तुम्हे बिठाऊँ
इन्डिया गेट की कथा सुनाऊँ
तितली रानी तितली रानी
बात मेरी तुम मानो एक
रँग बिरंगे पँखों वाली
स्कर्ट मेरी तुम लाना एक
पहन तुम्हारे सँग चलूँगी
परी देश की सैर करूँगी
तितली रानी तितली रानी
चँदा से मुझको मिलवाना
अपने देश का हाल बताना
चँदा के मैं सँग खेलूँगी
मन की इच्छा पूरी करूँगी
तितली रानी तितली रानी
अच्छा तितली करती हूँ अब टाटा
भूल ना जाना अपना वादा
अब मुझको है अपने घर जाना
कब आओगी बतलाती जाना
तितली रानी तितली रानी
- सुषमा गर्ग
22.01.08

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।

बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
7 पाठकों का कहना है :
तितली रानी की सुंदर कहानी
सुषमा जी लगी बहुत सुहानी !!
सुषमा जी तितली रानी बहुत ही प्यारी कविता है. बधाई हो
आलोक सिंह "साहिल"
तितलियों जैसी रंग बिरंगी और प्यारी है आप की कविता सुषमा जी .
प्यारी सी बाल-कविता..
बच्चे बहुत खुश होंगे पढ़कर..
तितली रानी तितली रानी
रँग बिरँगे पँखों वाली
करती तुम हरदम मनमानी
तितली रानी तितली रानी
बहुत ही प्यारी कविता है.
Regards
सुषमा जी, बहुत सुंदर कहानी
बधाई
सुशमा जी बहुत ही मनमोअहक लगी आपकी तितली रानी.. बधाई..
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)