Tuesday, March 3, 2009

कोयल (आवाज़ के साथ पुनःप्रकाशित)

तान सुरीली कोयल की है ।
बोली मीठी कोयल की है ॥
अमिया पर जब कुहुक सुनाए,
सबके दिल में खुशी जगाए,
कुहुक कुहुक कर कोयल कूदे
बात निराली कोयल की है ।
धरती पर हरियाली छाये,
कोयल की बोली मन भाये,
वन अपवन में उड़ती फिरती
अदा निराली कोयल की है ।
दिखती तो है बिलकुल काली,
लेकिन लगती भोली भाली,
सबके मन को भा जाती है
बात सुहानी कोयल की है ।
अपनी मस्ती में रहती है,
परवाह नही कुछ करती है,
अपने अण्डे कौवे को दे
चालाकी यह कोयल की है ।
बुरा नही सब काला होता,
अंदर बाहर एक न होता,
जब भी बोलो मीठा बोलो
बोली जैसी कोयल की है ।

कवि कुलवंत सिंह

इस कविता को नीलम मिश्रा ने आवाज़ भी दी है, यहाँ सुनें-




आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

11 पाठकों का कहना है :

Unknown का कहना है कि -

aapki aawaz bahut meethi hai , koyal ki tarah , hame bahut acchi lagi

harshita का कहना है कि -

neelam aunty , mujhe aapki aawaz bahut aachi lagi , asha hai aap aisi kavitaien sunaye.

सीमा सचदेव का कहना है कि -

नीलम जी आपकी आवाज़ तो हम पूरा प्रयास करने पर भी नहीं सुन पाए |
यह समस्या मेरे साथ है या सबके साथ कृपया चैक कीजिए |

श्रद्धा जैन का कहना है कि -

Kulwant ji ki kavitayen bahut man ko bhaati hai
ye meethi kavita Nelaam ji ki aawaj main bahut meethi ho gayi

Badhyi kulwant ji aur neelam ji ko itni sunder lekhan aur prastuti ke liye

neelam का कहना है कि -

seema ji,
hum sab log to sun paa rahe hain ,pata nahi ,shaayad shailesh khuch madad kar paayen is takneeki khaami ke liye

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

कुलवंत जी के शब्द और नीलम दें आवाज ।
मानो मीठी गोलिया, शहद सनी हों आज ॥
शहद सनी हों आज मेरा मन उत्सुक इतना ।
इच्छा प्रबल होये चखें हम इनको जितना ॥
किस विधि हम तारीफ करें हो गये अब निःशब्द ।
नीलम दें आवाज और कुलवंत जी के शब्द ॥

अनिल कान्त का कहना है कि -

नीलम जी आपकी आवाज़ बहुत मीठी है ...बिल्कुल कोयल की तरह

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

यह एक आम समस्या हो गई है। जिनके कम्प्यूटर सिस्टम में फ्लैश प्लेयर का नया वर्जन नहीं होता, वे नहीं सुन पाते। मैं जल्द ही इसपर एक ट्यूटोरियल लिखूँगा। आप तब तक के लिए फ्लैश प्लेयर का प्लग-इन यहाँ से डाउनलोड करें और संस्थापित कर लें। फिर ब्राउजर को दुबारा शुरू करें, आपका काम हो जाना चाहिए।

Pooja Anil का कहना है कि -

जितनी मधुर रचना कवि कुलवंत जी ने की है वैसी ही मधुर वाणी में नीलम जी ने हमें यह कविता सुनाई है. दोनों को बहुत बहुत बधाई.

पूजा अनिल

Varun Wakiff का कहना है कि -

sweet voice......

riya का कहना है कि -
This comment has been removed by a blog administrator.

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)