Monday, March 2, 2009

आप कितने पहलवान हैं ?

आप को सिर्फ दिमागी कुश्ती करनी है ,नियम वही होंगे ,सबसे पहले उत्तर बताने वाले को बुद्धिमान ,उसके बाद औसत बुधि और उत्तर न बताने बाले को मूर्ख बताया जायेगा |
१)जड़ कहे मै अबर - खबर
,पेड़ कहे मै रानी
फूल कहे मै नवाब ,
फल लागे सुल्तानी |

२)हर ख़ास -ओ आम से ,
कुछ माह को मिलने आये
मांस में हड्डी नहीं ,
उसका नाम बताएं

३)आये पहाड़ से महंगे रोडे
फल पाए , जो सिर फोडे

४)पेट में अंगुली
सिर पे पत्थर

५)बीच में ले ताली बजी ,
निकल आग से थाल सजी

सारे उत्तर सही देने वाले को हमेशा की ही तरह सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी घोषित किया जायेगा

नीलम मिश्रा


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

19 पाठकों का कहना है :

manu का कहना है कि -
This comment has been removed by the author.
Anonymous का कहना है कि -

मैंने तो कुछ पढा ही नहीं यहाँ....जो उत्तर दूंगा,,,,,,, ::))
बल्कि मैं तो इस पोस्ट पर आया ही नहीं.....मैंने तो कुछ देखा ही नहीं,,,,,
तो मैं तो बुद्धू हो ही नहीं सकता,,,,
श्श्श्श्श्श,,,,,,,,,,,,,,,,,,!!!!!!!!!!

Anonymous का कहना है कि -

कोई नहीं,,,सब खाने पीने की पहेलियाँ लगती हैं,,
(5) रोटी,,,,,,,,,,
(3) शायद बादाम या अखरोट जैसा कुछ,,,,,,????????

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

1. ????
2. ऊनी वस्त्र
3. अखरोट
4. कोल्हू
5. रोटी ( चपाती )

Unknown का कहना है कि -

१ खजूर के पेड पर अगर फूल लगता है तो खजूर,
२ काँकराच या अंगूर थोडा दुविधा मे हूँ
३ बादाम शायद, वो जो हरे रंग के कवच के साथ आते है, खाने मे ठीक ठीक लगते है, उसमे कडवे बादाम नही निकलते
४ किसी से मदद लेनी पडेगी
५ तन्दूरी रोटी शायद, ये राधव जी से हिंट लिया

Unknown का कहना है कि -

सुमित भारद्वाज

manu का कहना है कि -

मेरा इस पोस्ट पर चौथा कमेंट,,,,,
आचार्य जी ही आकर निकालें इस मुसीबत से ......
क्या है ये,,,,??
कविताओं वाले कालम में तो बचपना और बाल उद्यान पर इतनी कठीण परिक्षा,,,,,??

Unknown का कहना है कि -

मनु भाई,
आप शायद मुझे अपना स्थान छीनने नही देंगे,
कोई बात नही अगली बार छीन लूँगा

neelam का कहना है कि -

४) पहेली के लिए ,कुछ इशारा किये दिते हैं कि यह वो चीज है ,अमूमन हम सभी के पास है ,हम सभी ने इसे कई बार बहुत करीब से देखा है ,शायद ही कोई हो जिसने इसका नाम भी न सुना हो |

manu का कहना है कि -

(2),,,shaayad rajaai,,,,,,???
baaki do ne to pet mein dard kar diyaa,,,,

Anonymous का कहना है कि -

नीलम जी बचपन में ऐसी पहेलियाँ बहुत जल्दी बूझी हैं,पर अब कोशिश करती हूँ..१- बहुत देर सोचा पर???? २-शायद खरबूज ३-अखरोट( खुद सोचा टीपा नहीं)४-चक्की ५- तंदूरी रोटी ...........आप उत्तर कब batayegi?

neelam का कहना है कि -

uttar kal bataaye jaayenge ,tab tak aap sab log akal ke saath nakal kar sakte hain ,

Gupt का कहना है कि -

1 khajur
2 watermelon
3 akhroat
4 chakki/ okhali
5 tandoori roti

Unknown का कहना है कि -

नीलम जी,
जैसा कि आपने पहेली के बारे मे कहा
४) पहेली के लिए ,कुछ इशारा किये दिते हैं कि यह वो चीज है ,अमूमन हम सभी के पास है ,हम सभी ने इसे कई बार बहुत करीब से देखा है ,शायद ही कोई हो जिसने इसका नाम भी न सुना हो |

मुझे लगता है उत्तर (४) नलका या हेंडपंप हो सकता है, दोनो के सर पत्थर की तरह ही तो होते है

Unknown का कहना है कि -

नीलम जी,
जैसा कि आपने पहेली के बारे मे कहा
४) पहेली के लिए ,कुछ इशारा किये दिते हैं कि यह वो चीज है ,अमूमन हम सभी के पास है ,हम सभी ने इसे कई बार बहुत करीब से देखा है ,शायद ही कोई हो जिसने इसका नाम भी न सुना हो |

मुझे लगता है उत्तर (४) नलका या हेंडपंप हो सकता है, दोनो के सर पत्थर की तरह ही तो होते है

Unknown का कहना है कि -

थोडी नकल करके उत्तर ३ बादाम की जगह अखरोट कर रहा हूँ,
अभी कापी जमा करने मे कुछ समय बचा है ना?

Anonymous का कहना है कि -

१ मालूम नहीं
२ बर्फ (snow)जो जड़े में गिरती है
३ अखरोट
४ चक्की
५ तंदूरी रोटी
बस यही पता है .बहुत देर सोचने के बाद
रचना

Anonymous का कहना है कि -

जब आपने नक़ल करने की सुविधा दे दी,तो मैं मनु जी की नक़ल कर लेती हूँ,२- रजाई और अक्ल लगा कर १-शायद अंगूर की बेल ...तो फिर मेरे उत्तर आते है.........१-अंगूर की बेल..........२-रजाई ३-अखरोट ४-चक्की ५-तंदूरी रोटी .... क्या अब पास हो जाउंगी????

Soni का कहना है कि -

बहुत अच्छा लगा इन पहेलियों को पढ़कर. मैंने हिंदी माध्यम से पढाई की है और मुझे अनायास ही बचपन की याद आ गयी.
खैर मेरा जवाब है:
१) अंगूर की बेल
२) उनी वस्त्र
३) अखरोट (Wallnut)
४) अंगूठी जिसपे नगीना या पत्थर जड़ा हो
५) तंदूरी रोटी

अब देखिये...क्या नतीजा निकलता है :)
- सोनी, जर्मनी से

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)