प्यारा हिंदुस्तान
अपना प्यारा हिंदुस्तान
सब देशों में यही महान
सब करते हैं गौरवगान
इसकी संस्कृति का सम्मान
सच को सदा दिखाई राह
इस धरती पर जन्म की चाह
गूंजे सत्य अहिंसा बोल
यह धरती पावन अनमोल
इसकी धरती पर है मान
इस पर दे दें अपनी जान
इस धरती पर हो बलिदान
वीर हुए हैं कई महान
ऋषि मुनि संतों की है भूमि
जप तप मंत्रों की है भूमि
ईश प्राप्ति दिखलाया मार्ग
मानवता को मिला उत्सर्ग
भाषा जाति धर्म अनेक
भारत है सब मिलकर एक
जग में चाहें सबकी खैर
नही किसी से रखते बैर
करते हैं भारत से प्यार
जीवन इस पर कर दें वार
कवि कुलवंत सिंह
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
2 पाठकों का कहना है :
पाठक से पहले टिप्पणीकार बन गया
हिन्दुस्तान का प्यारा अखबार सज गया।
करते हैं भारत से प्यार
जीवन इस पर कर दें वार
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)