गुडी पडवा, उगादि, नवरात्र, नव-सम्वत्
नमस्कार बच्चो,
क्या आप जानते है कि आज कौन सा दिन है, आज हम भारतियों का नया साल है जिस तरह अंग्रेजी साल की शुरूआत १ जनवरी से होती है उसी तरह भारतीय कैलेण्डर की शुरूआत देसी महीना चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पहले दिन से होती है, इसको नव-सम्वत् बोला जाता है पर अलग-अलग जगहों पर इसे अलग-अलग नाम दिए जाते हैं, जैसे दक्षिण भारत मे इसे युगादि/उगादि (युग+ आदि अर्थात युग का आरम्भ) के नाम से पुकारा जाता है। माना जाता है कि इस दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी और इस दिन से समय चक्र चलना शुरु हुआ था और तब से लेकर आज तक चल ही रहा है, क्योंकि इस दिन नया युग आरम्भ हुआ था, इसीलिए इसे युगादि और कन्नड़ में उगादि कहा जाता है। इसको फसलों के पकने पर कटाई के प्रारम्भ होने के साथ भी जोड़ा जाता है। विंध्यांचल मे इस दिन से नवरात्रों की शुरुआत होती है जो नौ दिन तक चलते है। महाराष्ट्र में इसे गुडी पडवा कहा जाता है इस दिन हर मराठी परिवार एक डण्डे के ऊपर साड़ी लपेटकर ऊपर लोटा या गिलास और नीम के पत्तों से सजा कर अपने घर के आगे रखते है जिसे गुडी का नाम दिया जाता है और उसको भगवान सादृश्य मान कर उसकी पूजा की जाती है। तरह-तरह के पकवान बनाए जाते है और स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए नीम की पत्तियों का सेवन किया जाता है। सिन्धी समाज में इसे भगवान झुलेलाल के जन्मदिवस के रूप में मनाते हैं। इस तरह इस दिन के साथ बहुत सारी मान्यताएं जुड़ी है। यह भारत के हर क्षेत्र में किसी न किसी रूप मे बड़े उत्साह से मनाया जाता है।
आप सबको भी नव-सम्वत्, गुडी पडवा, उगादि, नवरात्र की बहुत-बहुत बधाई एवम् ढेरों शुभकामनाएं....सीमा सचदेव
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
7 पाठकों का कहना है :
seema ji ,
aapko bhi yugaadi ,nav sambat v navraatri ki bahut bahut haardik shubhkaamnaaye
सीमा जी, युग्म परिवार और सभी सहभागियों को अनंत-अशेष शुभकामनायें.
bahut acchi baat batayi hai aapne , hume bahut accha laga
बच्चो, मेरी ओर से भी तुम सबको नव वर्ष की बधाइयाँ
धन्यवाद सीमा जी,
काफी ज्ञान दे दिया आपने तो,,,,,
सच पूछें तो मुझे केवल और केवल पहले नवरात्र का ही पता था,,,
आप सब को नव वर्ष की बधाई
हार्दिक शुभकामनाऍं।
----------
तस्लीम
साइंस ब्लॉगर्स असोसिएशन
सभी को चैत्रारम्भ/गुडी पडवा/ उगादि/ नव-सम्वत और नवरात्र की बहुत बहुत शुभकामनायें..
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)