Thursday, May 14, 2009

माँ का चित्र पहचानो

पिछले रविवार को एक ख़ास दिन था, माँ को याद करने का एक विशेष दिन, छुट्टी का दिन था तो इन तीन बच्चों ने अपनी माँ के ऊपर ही पेंटिंग बना दी।
आपको इनके प्रयास को सराहना है और साथ में यह भी बताना है की इसमें से कौन किस बच्चे की मम्मी है, है न आज के लिए एकदम आसान सवाल!
हमारे नन्हे चित्रकार हैं- पाखी, हर्षिता और अदिति।
आपको एकदम सही तुक्के लगाने हैं और जरा सा प्रयास करने पर आप आसानी से कर सकते हैं, आपको पहले की चित्र प्रतियोगिता अगर याद है तो ठीक वरना आप चित्र प्रतियोगिता के आधार पर देख कर आसानी से बता सकते हैं।

चित्र-1


चित्र-2


चित्र-3


प्रस्तुति- नीलम मिश्रा


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

17 पाठकों का कहना है :

सीमा सचदेव का कहना है कि -

१.अदिती की मां
२.हर्षिता की मां
३. पाखी की मां

नहीं शायद

१.हर्षिता की मां
२.अदिती की मां
३. पाखी की मां

रावेंद्रकुमार रवि का कहना है कि -

यह काम आसान नहीं है!
छोटे बच्चे तो परेशान हो जाएँगे!

neelam का कहना है कि -

आपने कभी तुक्के नहीं लगाए ??
कोई बात नहीं आज कीजिये ये काम आपको सही माँओं से शाम तक मिलवाने की जिम्मेदारी हमारी है
purrane chiron ke link se madad awashya milegi .bachchon ki shikaayat aaye to hum intjaar kar rahe hain unka .

neelam का कहना है कि -

HINT-aditi class2me padhti hai .

harshita aur pakhi achchi saheli hain par harshita ki mummy bhagwaan ki daya se chasma nahi lagaati hain ab to ho gaya n kaam aasan ab likh daalo jhat se jawaab .

mishtooghosh का कहना है कि -

1.aditi
2.harshita
3.pakhi's
momz

very cute drawings
and pkkhi's drawing was really looking like neelam aunty

रावेंद्रकुमार रवि का कहना है कि -

आप सही कह रही हैं, नीलम जी!
अब तुक्का लगा ही देता हूँ!
मेरा गणित का सूत्र कह रहा है कि निम्नांकित में से एक उत्तर सही होगा -

अ -
1. पाखी की माँ
2. हर्षिता की माँ
3. अदिति की माँ

आ -
1. पाखी की माँ
2. अदिति की माँ
3. हर्षिता की माँ

इ -
1. हर्षिता की माँ
2. अदिति की माँ
3. पाखी की माँ

ई -
1. हर्षिता की माँ
2. पाखी की माँ
3. अदिति की माँ

उ -
1. अदिति की माँ
2. पाखी की माँ
3. हर्षिता की माँ

ऊ -
1. अदिति की माँ
2. हर्षिता की माँ
3. पाखी की माँ

rachana का कहना है कि -

१ अदिति
२ हर्षिता
३ पाखी

ये ही उत्तेर है आप के हिंट से पता चला
रचना

Vinaykant Joshi का कहना है कि -

rachanaji ke uttaron ka anumodan

रावेंद्रकुमार रवि का कहना है कि -

अगर यह प्रतियोगिता नहीं है,
तब तो ठीक है!

अगर यह प्रतियोगिता है,
तब क्या हिंट देना चीटिंग नहीं?

manu का कहना है कि -

rachana said...
१ अदिति
२ हर्षिता
३ पाखी

ये ही उत्तेर है आप के हिंट से पता चला
रचना

May 14, 2009 7:27 PM



पहले दो उत्तरों की जिम्मेवार तो रचना जी,,,,,

पर आखिरी वाला जवाब हमारी अपनी अक्ल से,,,,,,
एक बार कार्टून जो बना चुका हूँ,,,
:::)

neelam का कहना है कि -

raavendra ji ,
aap to bahut hi seriously le rahe hain ,chaliye aapne itni mehnat ki itni chhoti si baat me saare ganit ke sutr bhi laga diye to inaam bhi aapko diya jaata hai ,aapka inaam hai ki jaldi se maa par achchi si kavita preshit kijiye ,thoda udaar ho jaate hain kavita bhej dijiye kisi bhi vishay par .

Shanno Aggarwal का कहना है कि -

मैं इन नन्हीं राजकुमारिओं की माताओं से कभी भी नहीं मिली हूँ लेकिन मैं भी इस तुक्का फेंकने वाले खेल में शामिल होना चाहती हूँ. और मेरे तुक्का इस तरह हैं:
१. आदिती की माँ
२. हर्षिता की माँ
३. पाखी की माँ

neelam का कहना है कि -

आप सभी में से कोई प्रतिभागी
उत्तीर्ण नहीं हुआ है ,पहली शर्त थी की बच्चों के प्रयास की प्रशंशा करते हुए अपने जवाब लिखिए ,किसी ने उनकी तो तारीफ़ की नहीं ,और अपनी तारीफ़ के लिए एडी चोटी का जोर लगाने लगे ,जिसमे सबसे ज्यादा शीर्षासन किया रावेन्द्र जी ने ,कुल मिलाकर आप लोगों के कमेंट्स का स्वागत है ,ऐसे ही प्रतियोगिताओं में भाग लेकर सफल बनाते रहें ,अपने घर व् आसपास के बच्चों को भी यहाँ आने के लिए प्रेरित करें |
धन्यवाद

रावेंद्रकुमार रवि का कहना है कि -

मैं इसे Seriously नहीं
Sincerely ले रहा हूँ!

आपकी मनुहार को टाल नहीं सकता!
वैसे तो माँ पर कई कविताएँ हैं मेरे पास,
पर ताज़ी-ताज़ी ये रही -
------------------
मैं हूँ माँ की राजकुमारी,
मेरी माँ का है कहना!

माँ ही मेरी सखी सुरीली,
माँ ही है प्यारी बहना!
--------------------------
सही उत्तर तो अभी भी नहीं मिला,
पर अंत में इतना अवश्य कहूँगा कि
तीनों बेटियों ने बहुत सुंहर चित्र बनाए,
खासकर तीसरी बेटी ने!

Shanno Aggarwal का कहना है कि -

नीलम जी,
आगे से बच्चों की तस्वीरों के संग उनके घर में आने वाले चिडियाँ, कबूतर, बिल्लियाँ और बन्दर भी दिखाये जाएँ और पूछा जाये कि किस के घर में कौन सा जीव अधिक जाता है. सोच कर देखिये मेरे इस सुझाव के बारे में गंभीरता से. लेकिन उसके बाद भी यदि आपको मेरा यह सुझाव न पसंद आये तो जरूर रद्द कर दीजियेगा....मेरा मतलब है कि भूल जाइयेगा.

neelam का कहना है कि -

हा हा हा हः हा हा ह्हहह्हः तुस्सी बड़े मजाकिया हो शन्नो जी |

wo kaam aapko dene waale hain dil thaam ke bathiye .bus kuch dinon ki hi baat hai .

neelam का कहना है कि -

seema ji ne jo first attemt me likh diya hai wahi hai sahi uttar

१.अदिती की मां
२.हर्षिता की मां
३. पाखी की मां

bus khel khatam

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)