महीनों के नाम
नमस्कार बच्चो ,
कैसे हैं आप सब लोग? आपको मालूम है न कि एक साल में बारह महीने होते हैं। पर क्या आप उनके नाम और भिन्न-भिन्न महीनों के साथ जुड़े त्योहार या मौसम के बारे में जानते हैं। नहीं न! तो चलो आज से मैं आपको सिखाऊंगी बारहों महीनों के नाम और उनसे जुड़ी संक्षिप्त जानकारी भी दूंगी। आज के काम में पहले तीन महीने - जनवरी, फ़रवरी और मार्च। तो अब सीखें:-
महीनों के नाम
साल में होते बारह मास
सारे इक दूजे से खास
आओ बच्चो तुम्हें बताऊं
बारहों मास के नाम सिखाऊं
जनवरी साल का पहला महीना
पड़ता है ठण्डी में जीना
आता लोहड़ी का त्योहार
मिलते हमें खूब उपहार
फरवरी आई ,सर्दी भगाई
बसन्त ऋतु हरियाली लाई
बच्चों को कुछ चिन्ता सताए
अगले माह परीक्षा जो आए
मार्च का महीना आया
होली का त्योहार भी लाया
ऊपर से आ गए एग्जाम
खेलने का नहीं लेना नाम
*****************************
देखो, अपना घर का काम पूरी इमानदारी से करना। कल तक आपका यही गृह-कार्य है, अगले महीनों की जानकारी अगली कक्षा में दी जाएगी ।
तब तक बाय-बाय
आपकी
सीमा सचदेव

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
4 पाठकों का कहना है :
सीमा जी, कितने दिलचस्प और नये तरीके से आपने बच्चों का ध्यान हर महीने के महत्त्व की तरफ खींचा. सभी अच्छी बातों को बच्चों की कविता के माध्यम से सिखाती हैं उससे बच्चों को खूब अच्छा लगता होगा. मुझे भी बहुत अच्छा लगता है. धन्यबाद.
महीने और उसमें आने वाले महत्वपूर्ण त्योहारों को बताने का यह तरीका भी बहुत बढ़िया है।
सीमा जी ,
आपकी तारीफ़ में कितने भी कशीदे पढ़े जाएँ कम ही हैं ,आप छोटी छोटी बातों को जिस सहजता से लयबद्ध कर देती हैं वो और भी रुचिकर और सरस बना देता है |
पर सीमा जी,
ये आपको अप्रैल से स्टार्ट करना था,,,,
अभी तो एग्जाम ख़त्म हुए है और आपने भी ना सारी छुट्टियों का मजा खराब कर दिया,,,,,
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)