Saturday, May 23, 2009

शनिवार का दिन और आपकी पहेलियाँ

आज हमारी कक्षा को एक नए मॉनिटर की तलाश है ,शन्नो जी की गैर हाजिरी है कुछ समय के लिए ,तो सर्वसम्मति से हम मनु जी को मॉनिटर बना देते हैं इस उम्मीद के साथ कि वो अपना काम बखूबी करेंगे

१)एक कोठरी तो हर घर में,

काहू न बिस्तर पाय

पानी सिर से गुजरत है ,

चेतत है केहू नाहि


२)मै फांसी का फंदा,

मुझसे लगती फांसी नहीं,मगर

तुम भी कहलाओगे साहब,
मुझे गले में कसो अगर


३)हम आये तू हट ,

जाएँ तो दोनों सट


४) जो जाकर न वापस आये,

रोके से कोई रोक न पाए,

सारे जग में उसकी चर्चा ,

वो काफी बलवान कहाए


५)देश कौन सा है,वो जहां,

बहती नहीं नदी कोई ,

लाखों जाते तीरथ हर साल,

उसकी ख्याति जग में होई

आज कि पहेलियाँ बहुत सरल हैं ,जल्दी आइये और जल्दी खिताब पाईये




आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

7 पाठकों का कहना है :

Gupt का कहना है कि -

नमस्कार नीलम जी एवं मनु जी,
प्रथमद्रष्टया इस बार हमारे उत्तर इस प्रकार है
१ बाथरूम, स्नानागार, शौचालय, अथवा पानी की टंकी
२ टाई, कंठलंगोट
३ किवाड़, दरवाजे के पलड़े
४ वाणी, बोल, शब्द
५ मक्का-मदीना (साउदी अरब)

अब अगर आपके कुछ संकेत मिल जाएँ तो उत्तरों मे परिवर्तन संभव है.

धन्यवाद

स्वपनदर्शी

संजय तिवारी का कहना है कि -

१ बाथरूम
२ टाई,
३ दरवाजे क पट
४ शब्द

neeti sagar का कहना है कि -

हमारे नए मोनिटर जी ( मनु जी ) को बहुत-२ बधाई! अरे !ये क्या ये तो पहले ही दिन कक्षा में लेट अभी आये नहीं...अब मैं आ गई हूँ तो जल्दी से अपने जवाब लिख दू ..इस बार नक़ल की जरुरत नहीं पड़ी!सब अकाल से जावाब दे रही हूँ....१-बाथरूम...२ टाई...३..गेट या दरवाजा...४-समय....५-मक्का,मदीना

neeti sagar का कहना है कि -

माफ़ कीजिये टीचर जी व कक्षा की सभी बिद्यार्थी मेरी एक गलती को माफ़ कर उप्पर अकाल की जगह ..अक्ल पड़े... धन्यवाद!

manu का कहना है कि -

बेचारा मोनिटर ...
सदा की तरह लेट लतीफ़....

१...बाथरूम ही होगा

२.....टाई ही है,..एकदम पक्का...

३..दरवाजे के पट

४...ये शायद साँस है...या जान....????

५.....हूमं......लगता तो है....यही होगा...( टीपा हुआ जवाब..)

neelam का कहना है कि -

बाकी सब कहाँ हैं ,
जिसका हमे डर था वही हो
रहा मनु जी मॉनिटर मतलब "अंधेर नगरी चौपट राजा "सब के सब कक्षा से बाहर |जल्दी से अपने अपने उत्तर जमा कर दो ,
वरना देर से आने पर सजा मिलेगी

dschauhan का कहना है कि -

1. बाथरूम
2. टाई,
3. दरवाजे के दोनों पल्ले
4. समय

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)