Wednesday, November 19, 2008

इन्दिरा जी

क थी लड़की, नाम था जिसका इन्दिरा जी,
छुई-मुई सी दिखती थी नाम था जिनका इन्दिरा जी
काम तो उनका दिखता था, नाम था जिनका इन्दिरा जी,
वानर सेना थी उन्होंने बनायी नाम था जिनका इन्दिरा जी,
जब-जब, जो-जो कहती, करती पूरी सेना जी,
जी धीरे -धीरे बड़ी हुई जब वो, साहसी बनी तब इन्दिरा जी
भारत माँ की शान बनी वो प्यारी थी वो इन्दिरा जी
तुम भी देश का मान बढ़ाओ, जैसे थी इन्दिरा जी,
भारत माँ की शान थी वो, प्यारी हमारी इंदिरा जी
प्यारे बच्चो, भारत की थी पहली महिला प्रधान मंत्री
वो थी हमारी इन्दिरा जी,
हम भी सीखें उनसे कुछ,
जन्मदिवस पर उनके कुछ,
मेहनत, लगन से काम करोगे,
इन्दिरा जैसा नाम पाओगे


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

3 पाठकों का कहना है :

शोभा का कहना है कि -

बहुत अच्छी कविता लिखी है आपने। बधाई

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

बढिया ...

इन्दिरा जी को वर्तमान झाँसी की रानी ही समझों
बडे ही सुलझी हुई स्वाभिमानी देश की पहली प्रधानमंत्री थीं इन्दिरा जी..

शत शत नमन

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

थोड़ी कसर रह गई नीलम जी, इससे थोडी और आगे थी इंदिरा जी

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)