वीर जवान
हम हैं देश के वीर जवान,
भारत माँ पर हों बलिदान ।
हो ऐसा सौभाग्य हमारा,
ईश्वर हमको दो वरदान ।।
अड़े रहें हम, डटे रहें हम,
दुश्मन हो टकराकर चूर ।
देख हमारी हिम्मत साहस,
रहे काल भी हमसे दूर ।।
देशवासियों की सेवा में,
तत्पर हों हम वीर जवान ।
हो ऐसा सौभाग्य हमारा,
ईश्वर हमको दो वरदान ॥
हम हैं नन्हे वीर सिपाही,
धुन के पक्के, दिल मजबूत ।
जो भी आये राह हमारी,
पहुंचे वह सीधा ताबूत ॥
तन मन धन सब देश निछावर
मत डोले अपना ईमान ।
हो ऐसा सौभाग्य हमारा
ईश्वर हमको दो वरदान ॥
गीत विजय के हर पल गायें,
भारत माँ पर है अभिमान ।
मर मिटे जो देश की खातिर
युग युग तक करते सम्मान ॥
मतवाले हम वीर निराले,
अर्पित हों भारत पर प्रान ।
हो ऐसा सौभाग्य हमारा
ईश्वर हमको दो वरदान ॥
कवि कुलवंत सिंह
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
4 पाठकों का कहना है :
वीर रस की इस कविता के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई!बहुत अच्छी रचना!
बहुत अच्छी वीर रस की कविता।
कवि जी बहुत ही सुन्दर प्यारी वीर-रस से ओत प्रोत बाल-बन्दना लिखी है..
सुन्दर अति सुन्दर
प्रवाह में है पूरी रचना.. बहुत बहुत बधाई
आपकी श्रेष्ठ रचनाओं मे से एक है यह कविता | जो भी पढेगा उसमे स्वाभाविक रूप से देश-प्रेम
की भावना बढेगी | बहुत-बहुत बधाई.....सीमा सचदेव
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)