वर्णमाला-व्यंजन पाठ ६,७,८
प्यारे बच्चो ,
अभी तक आपने सीखा स्वर और व्यंजन में क-वर्ग ,च-वर्ग ,ट-वर्ग ,त-वर्ग अब सीखते है इससे आगे पाठ ६ , ७ और ८ प-वर्ग ,अन्तस्थ और ऊष्म तो आओ मेरे साथ........
पाठ ६

प पक्षी और फ से फल
खाओ फल आएगा बल

ब बन्दर और भ से भालु
आओ बच्चो तुम्हे दिखा लूँ
म मछली है जल के अन्दर
बच्चों इसको कहते प-वर्ग
पाठ 7
य युवक और र से रथ
बच्चो काभी न लाना स्वार्थ

ल लैम्प और व से वस्त्र
बच्चो सीख लो यह अक्षर
पाठ 8.
श शेर और ष षटकोण
बच्चो क्यो बैठे हो मौन

स सेब और ह से हाथ
बच्चो सब मिल रहना साथ
*************************

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
7 पाठकों का कहना है :
BEHATARIN PATH,aaj to bacche mast ho jayenge.
ALOK SINGH "SAHIL"
:) मजेदार शृंखला...
जिस बच्चे को अक्षर ज्ञान नहीं है वह अक्षर वस्त्र आदि शब्द बोल सकेगा क्या?
यहां कुछ अटक है ,दोबारा ध्यान दें ।
फिर भी आपमें बाल मन हेतु लिखने की ईश्वर दत्त प्रतिभा है इस आगे बढाएं ।बाल साहित्य अच्छा बाल साहित्य बहुत जरूरी है और इसे लिखना सबसे कठिन भी लेकिन आप सहज भाव से कर पा रहीं हैं ।लिखते रहें आपकी कलम हेतु दुआगो हूं मैं
श्याम सखा श्याम
अक्षर ज्ञान से क्या मतलब जो बच्चा विद्यालय जा रहा है वह बोलना तो सीख ही चुका है-नये अक्षर सीख ही लेगा
बहुत अच्छा अगर उच्चारण की वीडियो भी डाली जा सके तो बहुत ही सुंदर हो जाए
shikshika hun ,inki keemt janti hun
badi pyari rachnae hai ek se badh kar ek . kahan chhipe the babu apni indu ma'm se
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)