अनाथालय में कहानी-कथन की प्रतियोगिता
दिनांक 06-12-2008, दोपहर ४ बजे से ६ बजे तक 'शोभना शिक्षण संस्था' में कहानी कथन की प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को बाल उद्यान की तरफ़ से पुरस्कार प्रदान किए गए . उनकी तस्वीर आप देख सकते हैं ..
1.स्वप्निल तनपुरे
2.संजय मोकले
3.सागर ससाने
स्वप्निल तनपुरे
संजय मोकले
सागर ससाने
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
5 पाठकों का कहना है :
सुनीता जी,
मैं नतमस्तक हूँ। आप बच्चों के लिये क्या कुछ नहीं कर रहीं।
आपको देखकर लगा कि शायद औरंगबाद में अनाथालय रहा होगा। क्या मैं सही हूँ?
इतना अच्छा काम किया है की क्या बताएं .बच्चों की प्रतिभा को सामने लाने का सार्थक प्रयास हुआ है
सभी मेरी तरफ़ से बधाई
सादर
रचना
is saarthak pryaas ke liye haardik badhaaii evam shubhkaamnaayen
सुनीता जी ,इन बच्चों को प्रोत्साहित करने का तरीका नायाब है |हार्दिक
शुभकामनाएं
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)