क्रिस्मस पर रोहिणी, दिल्ली में हुई चित्रकला प्रतियोगिता
२५ दिसम्बर २००८ को हिन्द-युग्म के बाल-मंच बाल-उद्यान ने एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें कक्षा १ से लेकर कक्षा ७ तक के अनेकों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कक्षा ५, ६ और ७ के छात्रों के चित्रों में से हर्षिता के चित्र को प्रथम, कक्षा ३ के चित्रकारों के चित्रों में से प्राची की चित्र को प्रथम और कक्षा १ के अक्षत के चित्र को प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया। यह आयोजन बाल-उद्यान की संपादक नीलम मिश्रा के नेतृत्व में किया गया।
आप भी देखें विजेताओं की पेंटिंग और कुछ सराहनीय पेंटिंग। इन बाल-चित्रकारों को अपना प्रोत्साहन अवश्य दें।
हर्षिता द्वारा बना चित्र
प्राची द्वारा बना चित्र
अक्षत द्वारा बना चित्र
पाखी द्वारा बना चित्र
प्रकृति द्वारा बना चित्र
मानसी द्वारा बना चित्र
गगन द्वारा बना चित्र
केशव द्वारा बना चित्र
अदिति द्वारा बना चित्र
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
4 पाठकों का कहना है :
नीलम जी, बहुत अच्छी प्रतियोगिता करवाई आपने। बच्चों ने बहुत सुंदर चित्र बनाये हैं..
हर्षिता प्राची अक्षत पाखी
प्रकृति अदिति मानसी केशव
गगन मगन सब बच्चे प्यारे
चित्रकार हैं ये सब के सब
देखो इनके चित्र सुनहरे
मनो बसता हो इनमें रब
इन सब से ही बगिया अपनी
गुंजित मधुर मधुर सी कलरव
बहुत बहुत बधाई नन्हें चित्रकारों को
और बहुत बहुत आभार नीलम जी का
THANKYOU NEELAM AUNTY ,, FOR THIS COMPETITION .
I WOULD TRY MY BEST NEXT TIME .
बच्चों के बनाए सुंदर चित्र देखकर अच्छा लगा!
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)