ये नव वर्ष
बाल-उद्यान बच्चों की बात करता है, बच्चों से बात करता हैं, या यूँ कहें कि बच्चे बाल-उद्यान से बात करत हैं तो ज्यादा उपयुक्त होगा। बात है नव वर्ष की बधाई व शुभकामनाएँ देने की तो इस अवसर पर यदि बालकवि की ही नव वर्ष पर लिखी कविता पढ़ ली जाय तो इससे बेहतर और क्या होगा! इसलिए हम नववर्ष पर बालकवि राघव शर्मा की कविता लेकर आये हैं।
नव वर्ष
नए साल की खुशी मनाओ
उछालो कूदो धूम मचाओ
नया साल हैं आया रे
नई खुशियाँ हैं लाया रे
नए साल में सारे झूमो
नई जगहों पर तुम घूमो
नया साल हैं आया रे
नए सपने लाया रे
नए साल में खूब मस्ती करो
पर दूजो के दुःख भी हरो
नया साल हैं आया रे
नए वादे लाया रे
नए साल में खुशियाँ मनाओ
त्यौहारों को नए ढंग से मनाओ
आमिर-गरीब, दोस्त-दुश्मन
अपना हर बैर भूल कर
मिल-जुल कर सब धूम मचाओ
नव वर्ष के शुभ अवसर पर
नया साल मुबारक हो सब को
धूम मचाओ , गाने गावो
नव वर्ष तुम्हें मुबारक हो
कवि- राघव शर्मा।
बाल-उद्यान की ओर से सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएँ!

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
9 पाठकों का कहना है :
बहुत बढ़िया राघव नव वर्ष की बधाई आपको भी
राघव,
तुम्हारी यह कविता बहुत अच्छी है, इसी तरह लिखते रहो। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।
***राजीव रंजन प्रसाद
राघव बेटा
बहुत सुन्दर लिखा है । नया वर्ष शुभ हो तथा आप अधिक उन्नति करें यही कामना है।
नव वर्ष के शुभ अवसर पर
नया साल मुबारक हो सब को
धूम मचाओ , गाने गावो
नव वर्ष तुम्हें मुबारक हो
नव वर्ष तुम्हें भी मुबारक हो राघव। बड़ी-हीं प्यारी कविता लिखी है तुमने। इसी तरह लिखते रहो।
-विश्व दीपक
राघव जी,
बढिया रचना के लिये बहुत बहुत बधाई
राघव जी प्यारी रचना
बहुत बहुत बधाई
आलोक सिंह "साहिल"
बड़ी सलौनी कविता लिखी हैं..
बहुत बहुत शुभकामनाएं .. कविता के लिए भी और नूतन वर्ष की भी..
राघव तुम्हारी कविता अच्छी लगी मगर देखो-पहले तीन पद तक तुम्हारी कविता में प्रवाह दिखा- अगर उसी लय में सारी कविता कहते तो बहुत अच्छी बन पड़ती-
चौथे पद में पाँच पंक्तियाँ लिखीं तोडी कविता लड़खड़ा गयी-
और इस अन्तिम पद में '' --'नव वर्ष के शुभ अवसर पर
नया साल मुबारक हो सब को
धूम मचाओ , गाने गावो
नव वर्ष तुम्हें मुबारक हो
- तुमने एक ही बात को दो बार कह दिया है--- शब्दों के हेर फेर से इस को ठीक कर सकते हो---तुम में बहुत संभावनाएं हैं -लिखते रहो -तुम्हारी अगली कविता का इंतज़ार रहेगा.
उछालो कूदो धूम मचाओ
राघव जी उछलो कूदोँ धूम मचाओ
हिन्द युग्म पर गीत सुनाओँ.
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)