क्या आप जानते हैं
भारत की प्रथम महिलाएँ
1. दिल्ली के सिंहासन पर बैठने वाली प्रथम शासक- रजिया सुलतान
2. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष- ऐनी बेसेंट
3. संयुक्त राष्ट्र संघ की सामान्य सभा की अध्यक्ष- विजय लक्ष्मी पंडित
4. प्रथम महिला उपन्यासकार – स्वर्ण कुमारी देवी
5. प्रथम महिला क्रांतिकारी – भीखाई जी कामा
6. प्रथम महिला खिलाडी – मेरी डिसूजा और नीलिमा घोष
7. प्रथम महिला राज्यपाल – सरोजनी नायडू
8. इंग्लिश चैनल को पार करने वाली प्रथम महिला – आरती शाह
9. प्रथम महिला मेयर – अरूणा आसफ अली
10.प्रथम महिला मुख्यमंत्री – सुचेता क़ृपलानी
11.प्रथम व्यापारिक महिला पायलट – हरप्रीत अहलूवालिया
12.प्रथम महिला प्रधानमंत्री – इंदिरा गाँधी
13.प्रथम महिला आई.ए.एस.- अन्ना राघव जार्ज
14.प्रथम महिला आई.पी.एस.- किरण बेदी
15.प्रथम महिला मांउण्ट ऐवरेस्ट विजेता- बछेन्द्री पाल
16.प्रथम महिला नोबल पुरस्कार विजेता- मदर टेरेसा
17.प्रथम महिला विधान सभा अध्यक्ष- शन्नो देवी
18.प्रथम महिला दादा साहब पुरस्कार विजेता- देविका रानी
19.प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री- कलप्ना चावला
20.प्रथम महिला ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता का नाम आप बताएँ ?
* अन्य जिनका नाम नही आ पाया, उनसे क्षमा याचना के साथ........
---------------*******************************--------------------
.
दस दिशाओं के नाम- ?
1.उत्तर 2.दक्षिण
3.पूर्व
4.पश्चिम
5.वायव्य कोण(उत्तर-पश्चिम कोण)
6.ईशान कोण (उत्तर-पूर्व कोण)
7.नैऋत्य कोण(दक्षिण-पश्चिम कोण)
8.आग्नेय कोण(दक्षिण-पूर्व कोण)
9.उर्ध्व (ऊपर)
10.अध: (नीचे)
---------------*************************-------------
गाँधी जी के बोल ------------
1. सत्य - सत्य ही ईश्वर है।
2..अहिंसा –अहिंसा निर्बल और डरपोक का नहीं,वीरों का धर्म है।
3.ईश्वर – ईश्वर प्रकाश है, अंधकार नही, वह प्रेम है, घृणा नही, वह सत्य है,
असत्य नही।
4.धर्म – धर्म भगवान तक पहुँचने का सेतु है, हमारा सबसे बडा धर्म आत्मा का
ज्ञान प्राप्त करना है।
5.प्रार्थना-प्रार्थना में असीम ताकत है। प्रार्थना याचना नही,आत्मा का पुकार है।
6.प्रेम -जहाँ प्रेम है, वहाँ परमात्मा है परंतु इसके लिए प्रेम का निश्छल, नि:स्वार्थ
होना आवश्यक है।
7.सत्याग्रह – विरोधी को कष्ट न देकर स्वयं कष्ट उठाकर सत्य की रक्षा करना।
8.विद्यार्थी - विद्यार्थी भविष्य की आशा हैं।
9. किसान – किसान वह है,जो मेहनत करता है,जो अपने को देश का पालनकर्ता
समझता है।
10.अस्पृश्य –अस्पृश्य वह है,जो झूठ बोले, पाखंड करे।
आपका मित्र :-
आशुतोष सिंह
कक्षा- पाँचवीं केन्द्रीय विद्यालय बचेली, दक्षिण बस्तर (छ.ग.)
------------------------************-----------------------------
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
6 पाठकों का कहना है :
जानकारी रोचक है.
कुछ नामों में वर्तनी अशुद्ध है कृपया ठीक कर लें .
धन्यवाद.
रोचक जानकारी है यह नंदन जी ...शुक्रिया इसको यहाँ बताने के लिए
नंदन जी धन्यवाद. बहुत ही लाभकारी जानकारी दी आपने.
आलोक सिंह "साहिल"
बहुत बढ़िया जानकारी
-धन्यवाद
आप का सवाल---
Q20.प्रथम महिला ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता का नाम आप बताएँ ?
जवाब है ----
श्रीमती आशापूर्णा देवी - पहली महिला जिन्हें 1976 के पुरस्कार से सम्मानित किया गया .[जिनके बांग्ला उपन्यास ‘प्रथम प्रतिश्रुति’ का चुनाव उस वर्ष श्रेष्ठ कृति के रूप में हुआ था]
नंदन जी और अल्पना जी दोनों का इतनी रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारियाँ देने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।
-विश्व दीपक 'तन्हा'
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)