अनाथालय में हुई बाल चित्रकला प्रतियोगिता

औरंगाबाद के शोभना शिक्षण संस्था नामक एक अनाथालय में हिंद-युग्म की ओर से पिछले सोमवार एक चित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका पुरस्कार वितरण समारोह वृहस्पतिवार, २४ जनवरी २००८ को सम्पन्न हुआ। 
शिवसेना प्रमुख श्री बाला साहेब ठाकरे जी के जन्म दिन के शुभ अवसर पर जिला प्रमुख श्री प्रदीप जयसवाल, शहर प्रमुख श्री अनिल पोलकर, शहर उप-प्रमुख श्री कमलाकर जगताप, जिला परिषद् अध्यक्ष श्री राजेन्द्र थोम्ब्रे, बाजार समिति उप सभापति मुरली तरवडे दादा, अन्ना चौधरी, वार्ड ई सभापति श्री दामु अन्ना शिंदे, स्वहक्क संपादक श्री सचिन गोविंदे, अविनाश तरवडे दादा एवं गंग्वे जैसे गणमान्य व्यक्तियों के बीच में हिंद-युग्म की कड़ी बाल उद्यान की चर्चा हुई, एवं उनके कर कमलों से पुरस्कार वितरण भी हुआ।
शोभना शिक्षण संस्था अध्यक्ष श्री रमेश सरपट ने तथा उपस्थित व्यक्तियों ने इस प्रयास को खूब सराहा ।
यह चित्रकला प्रतियोगिता ३ चरणों (३ विभागों) में कराई गई और हर चरण में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिये गये।
प्रथम विभाग की चित्रकला प्रतियोगिता पहली से चौथी कक्षा के छात्रों के मध्य कराई जिसमें विजेताओं का विवरण निम्न तरह से है-
प्रथम पुरस्कार- संजय मोकाले (कक्षा- ४वीं)

द्वितीय पुरस्कार- कृष्णा तानपुते (कक्षा- ४वीं)

तृतीय पुरस्कार- सागर नेकते (कक्षा- तीसरी)

दूसरे विभाग की प्रतियोगिता कक्षा ५वीं से ७वीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुई। विजेताओं के नाम, चित्र और उनके द्वारा बनीं पेंटिंगों का अवलोकन करें-
प्रथम पुरस्कार- किरन हिवाले (कक्षा- ७वीं)

द्वितीय पुरस्कार- संतोष झालते (कक्षा- ६वीं)

तृतीय पुरस्कार- दीपक थोम्ब्रे (कक्षा- ५वीं)

तीसरे विभाग की चित्रकला प्रतिस्पर्धा कक्षा ८वीं से १०वीं कक्षा के छात्रों के मध्य आयोजित हुई और दूसरे स्थान का पुरस्कार दो विद्यार्थियों को दिया गया।
प्रथम पुरस्कार- अनिकेत नागरे (कक्षा- ९वीं)

द्वितीय पुरस्कार- गणेश काले (कक्षा- १०वीं)

द्वितीय पुरस्कार- नितेश सूर्य नारायण (कक्षा- १०वीं)

तृतीय पुरस्कार- घनश्याम झालते (कक्षा- १०वीं)


आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
8 पाठकों का कहना है :
सभी विजेताओ को बहुत बहुत बधाई
बधाई |
एक सफल प्रयास हुया है |
अवनीश तिवारी
हिन्दयुग्म का एक और सराहनीय कदम.
सभी आयोजकों को बधाई.
और सभी विजेताओं को भी बधाई और शुभकामनाएं.
पुरस्कृत चित्र भी देखने को मिले बहुत अच्छा लगा.
सभी चित्रों में बच्चों की प्रतिभा की झलक दिखती है.
बहुत ही अच्छा कदम हैं यह ..यूं ही आगे बढते रहे सभी विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं...
सभी प्रतिभागियों को मेरी तरफ़ से ढेरों शुभकामनाएं.
आलोक सिंह "साहिल"
युग्म की एक और पदचाप..
प्रतियोगियों को बहुत बहुत बधाई
एक प्रशंसनीय प्रयास. सभी आयोजनकर्ताओं, प्रतिभागियों व विजेताओं को बहुत बहुत बधाई.
सभी प्रतियोगियों और विशेषकर विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई। हिन्द-युग्म के विकास में यह प्रयास भी महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
-विश्व दीपक 'तन्हा'
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)