आप कितने पानी में हैं ???????????????????????????????????
आप कितने पानी में हैं ???????????????????????????????????
१)पत्थर से भी मै भिड जाऊं ,
पर पानी से पार न पाऊँ
२)पड़ी रहे धड के बिना ,
गडी मिले सिर हीन
पग काटे पग रहत है ,
अक्षर केवल तीन
३)आते ही आधा नाम बताऊं
कभी अशुभ मै समझा जाऊं
४)मटर से छोटा ,रंग है उसका काला,
जो न बुझे ,वो बन्दर का साला
५)छोटा बदन रेखाएं तीन ,
दाना खाए हाथ से बीन
सोच क्या रहे हैं ,जल्दी से लिख डालिए अपने उत्तर और पाइए नयी -नयी उपाधियों के नए -नए खिताब ,खिताब इस बार गुप्त रखे गए हैं ,प्रतियोगिता के उत्तर के साथ ही नवाजे जायेंगे आप सभी को ,सोमवार तक के लिए अलविदा |

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
6 पाठकों का कहना है :
filhaal jaldi mein,,,,
1....shaayad (aag)
2....pagdi
3,,,,chheenk
नीलम जी,
बहुत ही कठिन पहेलिया है इस बार, कुछ समय बाद आऊँगा,
पहला तो आग लग रहा है बाकी उत्तर ब्रेक के बाद
सुमित भारद्वाज
नीलम जी ,
पांचवे का शायद गिलहरी है,,,
चौथे का पता नहीं चल रहा,,,,बच्चा पार्टी भी कह रही है के ऐसी तो कई चीजें हो सकती हैं,,,,आंटी को बोलिए के कुच्छ हिंट दें,,जल्दी से,,,,फिर जाना भी है,,,
नीलम जी, मंच पर देर से आने के लिए खेद है! इस बार की पहेली बहुत कठिन हैं! पहला आग लग रहा है पर पाँचवां अवश्य ही गिलहरी है!
मनु जी ,
बच्चा पार्टी से पूछ कर पहेली बताते हैं ,बच्चा पार्टी तुम लोग खुद लिखो तो हमे अच्छा लगेगा ,मनु जी सावधान अबकी तो आपकी दीदी आपको पीटने वाली ,टोपी बचाए रखियेगा जरा अपनी बिरादरी के ख़याल तो रखना ही पड़ेगा ही ही ही ही
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)