Saturday, March 14, 2009

आप कितने पानी में हैं ???????????????????????????????????

आप कितने पानी में हैं ???????????????????????????????????
१)पत्थर से भी मै भिड जाऊं ,
पर पानी से पार न पाऊँ

२)पड़ी रहे धड के बिना ,
गडी मिले सिर हीन
पग काटे पग रहत है ,
अक्षर केवल तीन

३)आते ही आधा नाम बताऊं
कभी अशुभ मै समझा जाऊं

४)मटर से छोटा ,रंग है उसका काला,
जो न बुझे ,वो बन्दर का साला

५)छोटा बदन रेखाएं तीन ,
दाना खाए हाथ से बीन



सोच क्या रहे हैं ,जल्दी से लिख डालिए अपने उत्तर और पाइए नयी -नयी उपाधियों के नए -नए खिताब ,खिताब इस बार गुप्त रखे गए हैं ,प्रतियोगिता के उत्तर के साथ ही नवाजे जायेंगे आप सभी को ,सोमवार तक के लिए अलविदा |


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

6 पाठकों का कहना है :

manu का कहना है कि -

filhaal jaldi mein,,,,
1....shaayad (aag)
2....pagdi
3,,,,chheenk

Unknown का कहना है कि -

नीलम जी,
बहुत ही कठिन पहेलिया है इस बार, कुछ समय बाद आऊँगा,
पहला तो आग लग रहा है बाकी उत्तर ब्रेक के बाद

Unknown का कहना है कि -

सुमित भारद्वाज

manu का कहना है कि -

नीलम जी ,
पांचवे का शायद गिलहरी है,,,

चौथे का पता नहीं चल रहा,,,,बच्चा पार्टी भी कह रही है के ऐसी तो कई चीजें हो सकती हैं,,,,आंटी को बोलिए के कुच्छ हिंट दें,,जल्दी से,,,,फिर जाना भी है,,,

dschauhan का कहना है कि -

नीलम जी, मंच पर देर से आने के लिए खेद है! इस बार की पहेली बहुत कठिन हैं! पहला आग लग रहा है पर पाँचवां अवश्य ही गिलहरी है!

neelam का कहना है कि -

मनु जी ,
बच्चा पार्टी से पूछ कर पहेली बताते हैं ,बच्चा पार्टी तुम लोग खुद लिखो तो हमे अच्छा लगेगा ,मनु जी सावधान अबकी तो आपकी दीदी आपको पीटने वाली ,टोपी बचाए रखियेगा जरा अपनी बिरादरी के ख़याल तो रखना ही पड़ेगा ही ही ही ही

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)