Monday, October 27, 2008

दीवाली


मनाएँ हम मिलकर दीवाली

ना हो प्रकाश से कोई जगह खाली

अन्धकार से प्रकाश में जाना है

जीवन में प्रकाश लाना है

दीवाली के दीपक से यही सीख लेना हैं

सारे जग से अंधकार मिटाना है

दुनियाँ में प्रकाश फैलाना है

हरेक जगह प्रकाश फैलाना है॥


महेश कुमार वर्मा


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

13 पाठकों का कहना है :

दिनेशराय द्विवेदी का कहना है कि -

दीपावली पर हार्दिक शुभकामनाएँ!
दीवाली आप के और आप के परिवार के लिए सर्वांग समृद्धि लाए!

शोभा का कहना है कि -

अन्धकार से प्रकाश में जाना है

जीवन में प्रकाश लाना है
बहुत सुंदर लिखा है.

फ़िरदौस ख़ान का कहना है कि -

दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं...

संगीता पुरी का कहना है कि -

आपके पूरे परिवार और मित्रगण सहित आपको भी परम मंगलमय त्‍यौहार दीपावलि की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

Manuj Mehta का कहना है कि -

शुभम् करोति कल्याणं,
अरोग्यम धन: सम्पदा,
शत्रु बुद्धि विनाशाय,
दीपमज्योती नमोस्तुते,

शुभ दीपावली

Alpana Verma का कहना है कि -

hind yugm ke puure parivaar ko दीपावली पर हार्दिक शुभकामनाएँ!

seema gupta का कहना है कि -

दीप मल्लिका दीपावली - आपके परिवारजनों, मित्रों, स्नेहीजनों व शुभ चिंतकों के लिये सुख, समृद्धि, शांति व धन-वैभव दायक हो॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ इसी कामना के साथ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ दीपावली एवं नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

admin का कहना है कि -

दीपावली का मकसद बयां करती सुन्दर कविता।
दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।

manvinder bhimber का कहना है कि -

दीपावली पर हार्दिक शुभकामनाएँ!
दीवाली आप के और आप के परिवार के लिए सर्वांग समृद्धि लाए!

गगन शर्मा, कुछ अलग सा का कहना है कि -

आपको तथा आपके परिवार को दीपोत्सव की ढ़ेरों शुभकामनाएं। सब जने सुखी, स्वस्थ, प्रसन्न रहें। यही मंगलकामना है।

महेश कुमार वर्मा : Mahesh Kumar Verma का कहना है कि -

सबों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ

Anonymous का कहना है कि -

happy diwali to all family members.
alok singh "sahil'

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

मज़ा नहीं आया भाई

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)