Tuesday, January 1, 2008

हैप्पी न्यू ईयर..


है आज नया यह साल
बजाती गाल
बताती बात, राज की एक
कि खा कर केक
बात यह भूल न जाना
साल नया है,
तो गाना है नया तराना

नये साल में प्रण करना है
जी भर के मुस्काना है
फरमाईश की लिस्ट नयी
पापाजी को पकडाना है
मम्मी को भी अल्टीमेटम
क्या संडे-संडे खाना है
फिर कोने में बडी गली के
गला फाड कर चिल्लाना है
नये साल में "नो टियर"
"हैप्पी न्यू इयर"


-रचना सागर


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

6 पाठकों का कहना है :

शोभा का कहना है कि -

रचना जी
नए साल पर एक सुन्दर रचना और प्रेम भरा सन्देश देने के लिए बधाई । इतनी प्यारी बच्ची को देखकर आनन्द आगया । नया वर्ष आप सभी के लिए सुखदाई एवं मंगलकारी हो यही कामना है । सस्नेह

विश्व दीपक का कहना है कि -

वाह-वाह रचना जी। नो टियर, हैप्पी न्यू ईयर। बहुत खूब। एक नई तरह की रचना। मजा आ गया। आपको भी हैप्पी न्यू ईयर।
बधाई स्वीकारें।

-विश्व दीपक 'तन्हा'

Anonymous का कहना है कि -

रचना जी आपको भी सपरिवार.
हैप्पी न्यू इयर
आलोक सिंह "साहिल"

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

नव वर्ष की मंगल-कामनाओं के साथ एक सुन्दर प्रस्तुति के लिये बहुत बहुत बधाई
..

Alpana Verma का कहना है कि -

रचना जी कविता किसी बच्चे की प्यारी बातों जैसी ही लग रही है.
हिंगलिश में लिखी कविता नए साल में 'नो टीयर' कह कर बच्चों को क्या हम सब को खुश रहने का संदेश देती है.
धन्यवाद.

राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि -

हफिर कोने में बडी गली के
गला फाड कर चिल्लाना है
नये साल में "नो टियर"
"हैप्पी न्यू इयर"

अच्छी रचना। नया साल आपको भी मंगलमय हो..

*** राजीव रंजन प्रसाद

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)