Tuesday, January 15, 2008

क्या आप जानते हैं .................




क्या आप जानते हैं .................

हमारे सौर मंडल में शुक्र ग्रह को छोड़ कर सभी ग्रह एंटी क्लाक की दिशा में घूमते हैं शुक्र ग्रह क्लाक वाइज दिशा में घूमता है !

२ हमिंग बर्ड एक ऐसी चिडिया है जो पीछे की तरफ़ से भी उड़ सकती है

३ कीडे अपनी आवाज़ के साथ शोर नही करते कीट पतंगों की आवाज़ जो हमे सुनाई देती है वह उनके पंख हिलाने से होती है !!

४ छः पैरों वाले जानवरों में काकरोच सबसे तेज चलता है यह एक सेकंड में एक मीटर की दूरी तय कर सकता है

५ खरगोश और तोता दो ऐसे जानवर हैं जो अपना सिर पीछे मोडे बिना भी देख सकते हैं !!

६ एक सेकंड के सोवें हिस्से को जिफ्फी कहते हैं

७ भारत ने नम्बर सिस्टम का आविष्कार किया ..जीरो का आविष्कार महान खगोलविद आर्य भट्ट ने किया था

८ दरियाई घोडा आदमी से तेज दोड़ता है !!


यह जानकारी सामान्य ज्ञान की पुस्तक के सोजन्य से है !!


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

10 पाठकों का कहना है :

अभिषेक सागर का कहना है कि -

रंजना जी,

इतनी अच्छी जानकारी देने के लिये धन्यवाद

seema gupta का कहना है कि -

" thanks for such information and increasing my general knowdelge"

Regards

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

बच्चो इस बारी
बढ़िया जानकारी
जनहित में जारी

शोभा का कहना है कि -

उपयोगी जानकारी के लिए बधाई रंजू जी

Alpana Verma का कहना है कि -

अच्छी जानकारी रंजना जी .

Anonymous का कहना है कि -

रंजू जी इतनी उपयोगी जानकारी के लिए बधाई.
आलोक सिंह "साहिल"

Sajeev का कहना है कि -

waah badhia jaankaari

kavi kulwant का कहना है कि -

प्रिय रंजू जी.. वीनस के अतिरिक्त यूरेनस भी है जो क्लाकवाइस घूमता है..

रंजू भाटिया का कहना है कि -

शुक्रिया कुलवंत जी इस महत्वपूर्ण जानकारी के लिए ...!!आप एक छोटी सी कहानी लिखे इन ग्रहों की सही जानकारी देने के लिए
जिसे बच्चों के साथ हम सब भी आसानी से समझ सके सब :)

Dr. sunita yadav का कहना है कि -

रंजू जी इतनी अच्छी जानकारी देने के लिए धन्यवाद....देर से देखा माफ़ी चाहती हूँ .. खुशी हुई . कल कक्षा में इसकी चर्चा होगी :-)

सुनीता यादव

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)