Monday, October 27, 2008

दिवाली पर एक बच्चे द्वारा बना चित्र


दीवाली रोशनी का त्यौहार है। यह पूरे भारत का त्यौहार है। लोग लक्ष्मी जी और गणेश जी की पूजा करते हैं। लोग घरों और मंदिरों में दीपक जलाते हैं। लोग एक-दूसरे को मिठाइयाँ देते हैं।

-प्रणव गौड़ (कुश) [प्रथम कक्षा, कुलाची हंसराज मॉडेल स्कूल, अशोक विहार (दिल्ली)]



आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

9 पाठकों का कहना है :

गगन शर्मा, कुछ अलग सा का कहना है कि -

आपको सपरिवार दीपोत्सव की शुभकामनाएं।
सभी जने सुखी, स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें यही प्रभू से प्रार्थना है।

ghughutibasuti का कहना है कि -

बहुत सुन्दर !
आपको व आपके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं ।
घुघूती बासूती

Udan Tashtari का कहना है कि -

बहुत बढ़िया चित्र बनाया है..

आपको एवं आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.

शोभा का कहना है कि -

बहुत सुंदर चित्र बनाया गया है. दीपावली की बहुत-बहुत बधाई.

Anonymous का कहना है कि -

कुश,
बहुत अच्छा चित्र बनाया है
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं आपको और आपके परिवार को

हिन्दयुग्म टीम और सभी मित्रो को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

सुमित भारद्वाज

दिनेशराय द्विवेदी का कहना है कि -

दीपावली पर हार्दिक शुभकामनाएँ। दीपावली आप और आप के परिवार के लिए सर्वांग समृद्धि और खुशियाँ लाए।

Anonymous का कहना है कि -

bahut sundar chitra banaya hai beta ji.
happy diwli
ALOK SINGH "SAHIL"

रंजू भाटिया का कहना है कि -

बहुत सुंदर चित्र बनाया आपने ..,दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

बेटे, बहुत बढ़िया। बहुत आगे जाओगे।

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)