होली-कथा काव्य - श्री राधा-कृष्ण की होली
आओ बच्चो तुम्हें सुनाऊं
होली का इक भेद बताऊं 
एक बार छोटे से कान्हा
माँ को देने लगे उलाहना
क्यों कुदरत ने भेद है पाला
राधा गोरी और मै काला
गोरे रंग पे उसे गुमान
करती है बहुत अभिमान
मुस्काई सुन जसुमति मैया
सुत की लेने लगी बलैया
हँसी हँसी में माँ यूँ बोली
राधा भी तेरी हमजोली
भ्रम कोई न मन में पालो
जाओ राधा को रंग डालो
कान्हा को मिल गया बहाना
ग्वालों संग पहुंचे बरसाना
सखियों संग राधा को पाया 
गुलाल जा चुपके से लगाया
सखियों ने भी लट्ठ चलाया
इक दूजे को रंग लगाया
खेल खेल में खेली होली
बन गए वो सारे हमजोली
तब से यह हर वर्ष मनाएं
जब फागुन की पूनम आए
****************************

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
पाठक का कहना है :
आत्मीय !
वन्दे मातरम.
रंगोत्सव पर सरस प्रसंग पर रचना के लिए बधाई. माँ बच्चे की 'बलैया' लेती है, नज़र उतारती है.
आपने 'बलाई' शब्द का प्रयोग किया है. 'बलाई' है का अर्थ कष्ट, आफत, मुसीबत है.--देखें वृहत हिंदी कोष, संपादक -कालिका प्रसाद,राज वल्लभ सहाय, मुकुन्दी लाल श्रीवास्तव, पृष्ठ ७९३. 'बलैया' को पदांत में रखने पर तुक मिलाने में कठिनाई होगी. यह शब्द पंक्ति के प्रारंभ या मध्य में हो तो सही शब्द के प्रयोग के साथ तुक भी सहजता से मिल सकेगी. आप जैसी समर्थ रचनाकार से शुद्धता की आशा है. कृपया अन्यथा न लें. रंगोत्सव की शत-शत शुभ कामनाएं
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)