सफल बनना है तो
प्यारे बच्चो,
बहुत सी बातें ऐसी होती हैं जिन्हें हम हमेशा सुनते हैं अपने से बड़ों से, पर अमल नहीं करते। हम सिर्फ़ इतना कहेंगे कि ये अमूल्य बातें हैं, जिन्हें आप हमेशा याद रखेंगे तो आप अवश्य ही सफल होंगे अपने जीवन में -
1) जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें, इससे जीवन में सफलता जल्दी मिलती है।
2) अपनी डायरी में जीवन की महत्त्वपूर्ण बातें लिखें, इसके कभी-कभी चिंतन से उत्साह बना रहेगा।
3) चेहरे पर मुस्कान रखें। आप सभी के आकर्षण के केन्द्र-बिन्दु बन जायेंगे।
4) दूसरों की मदद करें, प्रसन्नता प्राप्त होगी।
5) दूसरों को ऐसा व्यवहार दे जिसे हम अपने लिए पसंद करते हैं।
6) गुणों से व्यक्ति महान बनता है, अतः गुण ग्रहण करें।
7) सेवा ही धर्म है।
8) कर्तव्य पालन से ही शान्ति मिलती है।
9) बहुत से विचारों वाला नहीं, एक निश्चय वाला व्यक्ति महान बनता है।
10) आचरण वह दर्पण है, जिससे प्रत्येक व्यक्ति अपना चित्र प्रर्दशित करता है।
संकलन-
नीलम मिश्रा
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
4 पाठकों का कहना है :
बच्चे तो बच्चे ये तो बड़ों के लिए भी आज भी शिक्षा-प्रद
ye baatein to sabke liye jaroori hain
शारदा जी की बातो से सहमत....
असल में बड़ों के लिए ज्यादा जरूरी ही ...
एक बच्चे होने के नाते , मै सिर्फ यही कहूँगी कि सच में एक आदमी को अपनी जिंदगी में कामयाब होने के लिए ये सारी बातें ध्यान में रखनी चाहिए . सच में हम इन विचारों से पूरी तरह सहमत है , बहुत अच्छी प्रस्तुति .हम बहुत अच्छी लगी .
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)