क्या आप जानते हैं????????
सुराही में पानी ठंडा क्योँ रहता है ?
बच्चो,
तुमने कभी मिटटी की सुराही या घड़े को ध्यान से देखा है? उसे गौर से देखो, तुम देखोगे कि उसमें नन्हे-नन्हे से अनगिनत छिद्र (छेद ) होते हैं। इन छिद्रों (छेदों ) के कारण ही सुराही और घड़े का पानी हर समय ठंडा रहता है।
जानते हो कैसे? इन छेदों से सुराही का पानी भाप के रूप में बहार निकलता रहता है। भाप बनते रहने के कारण
पानी की गर्मी कम हो जाती है और वह ठंडा हो जाता है। है न मजेदार जानकारी!अब जाकर अपने दोस्तों को बताओ और वाह वाही लूटो।
आज के लिए इतना ही फिर मिलते हैं एक और रोचक व ज्ञानवर्धक प्रस्तुति के साथ।
--नीलम आंटी
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
7 पाठकों का कहना है :
नीलम जी,
बहुत ही रोचक जानकारी. बचपन में गर्मी के मौसम में सुराही का पानी या घडे में भरा हुआ पानी पीती थी. क्योंकि वहां fridge नहीं हुआ करते थे उन दिनों. और सोंधापन भी होता है उस पानी में, है ना?
समझ गये बच्चों..
्घडे़ या सुराही के पानी का स्वाद ही अलग होता है..
हाय राम, पहले सुराही की तस्वीर थी और अब देखा तो घड़े भी आ गये. वह भी एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन.....यह तीन घड़े कहाँ से आप ले आयीं इतनी जल्दी नीलम जी? अब तो अपना मन भी घड़े का पानी पीने को होने लगा है.
ज़रा लेट आया,,,,,
सुना के सुराही से अब घडे हो गए हैं,,,
पर चलेगा,,,
मिट्टी की सोंधी खुशबू तो दोनों में एक सी ही होती है,,,,,
जो प्यास बुझाती भी है ,,,,
और,,
लगाती भी ही,,,,
न केवल ठंडापन बल्कि एक अनोखा अहसास,,,,,
HUME SACH MUCH YEH NAHI PATA THA , THANK YOU PYAARI NEELAM AUNTY HUME YEH INFO. DENE KE LIYE
HUME SACH MUCH YEH NAHI PATA THA , THANK YOU PYAARI NEELAM AUNTY HUME YEH INFO. DENE KE LIYE
अच्छी जानकारी..
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)