Saturday, May 16, 2009

महीनों के नाम

जनवरी, फ़रवरी , मार्च , अप्रैल , मई ,जून और जुलाई आशा है आप सबने इन सभी महीनों के नाम अच्छे से याद कर लिए होंगे । अब आगे के पांच महीनों के नाम और संक्षिप्त जानकारी दे रही हूं ।

अब आया है मास अगस्त
कुदरत भी अब हो गई मस्त
नभ मे छा गए बादल काले
उमड-घुमड घूमे मतवाले

आ गया अब लो मास सितम्बर
भर-भर गया बादल से अम्बर
वर्षा आई,खुशिया लाई
धरा पे अब हरियाली छाई


अक्तूबर का आया मास
क्यो रहे फिर कोई उदास
आए द्शहरा और दीवाली
सबके हाथ मिठाई की थाली

आया बच्चो मास नवम्बर
नही बैठना कोई घर पर
लगाओ पूरा पढने मे मन
आगे है सर्दी का मौसम


दिसम्बर साल का आखिरी मास
पर न होना कोई उदास
इसके बाद नया साल आए
चलो हम भी कुछ नियम बनाएँ

आशा है आप सब लोग अच्छे से याद कर लेंगे ।
आपकी
सीमा सचदेव


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

पाठक का कहना है :

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

दिसम्बर के लिए कुछ और बनातीं। दिसम्बर केवल साल का आखिरी महीना भर नहीं हैं, और भी बहुत-कुछ है।

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)