'पानी के बोतल से बनाओ कुछ खास' और हमें भेजो
प्यारे बच्चो,
आजकल छट्टियों में क्या कर रहे हो, गर्मी बहुत पड़ रही है इसलिए सिर्फ सुबह और शाम को ही बाहर खेलने जाना और हाँ अपनी पानी की बोतल साथ में ले जाना मत भूलना। पानी की बोतल से याद आया कि क्यों न हम सब इन छट्टियों में बोतल को कचरे में फेकने की बजाय इन से प्यारी-प्यारी डॉल्स(गुड़िया) बनाएँ। कुछ चित्र भेज रही हूँ उन्हें देखकर अपनी रचनात्मकता लगाकर और भी बहुत कुछ बना सकते हो और उसकी फोटो खीचकर हमारे पास भेज सकते हो। सबसे अच्छी रचनात्मक कृति को हम पुरुस्कृत भी करेंगे ...........(उदाहरण के लिए- 2008 के बाल-दिवस के अवसर पर बाल-उद्यान ने औरंगाबाद शहर के Kids IT World के साथ मिलकर 'बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट्स' नाम से एक प्रतियोगिता की थी। आप यहाँ पुरस्कृत मॉडेल देखो, आपको आइडिया मिलेगा कि कैसे बनाना है)


फिलहाल तो उठाओ
पुराने रंगीन कागज़
पुरानी बोतल
कुछ सजावट का सामान
और
तैयार करो अपनी अपनी गुडिया और पाओ सबकी प्रशंसा जल्दी से अपनी गुडिया (चित्र )हमे इस baaludyan@hindyugm.com पर भेजो।
तुम्हारी नीलम आंटी
नोट- कृपया स्कैन करने या फोटो खींचने से पहले निर्मित सामग्री के आस-पास हस्तलिखित (handwritten) अपना नाम चिपकायें। जो चित्र आप हमें भेज रहे हैं उसमें आपका नाम दिखना चाहिए।

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
पाठक का कहना है :
bachchon ko chhutti ke dinon vyast rakhne ka bahut achha tareeka..
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)