Sunday, March 28, 2010

श्रीमान आलू जी

मैं आलू हूँ भई, मैं आलू हूँ
सीधा - साधा गोल - मटोल
स्वाद में सबसे हूँ आला
अधिक ना होता मेरा मोल.

मुझको खायें सभी स्वाद से
राजा - रानी हों या हों फ़कीर
मैं सभी सब्जियों का हूँ राजा
छोटा - बड़ा है मेरा शरीर.

उगता हूँ जमीन के अन्दर
ले जाते सब मुझको तोल
हर गरीब का पेट भरूं मैं
ना कभी बड़े मैं बोलूँ बोल.

कुत्ता, बन्दर हो या इंसान
सभी को ही मैं भाता हूँ
डाल टमाटर मुझे पकाओ
तो सब्जी मैं बन जाता हूँ.

माँ दीदी हो या फिर पापा
बाबू , अफसर हों या लालू
उंगली सभी चाट जाते हैं
चटनी डालो बनूँ कचालू.

कभी पकौड़ा बन तल जाता
कभी भून भरता बन जाता
भर दो यदि लोई के अन्दर
तो आलू की पूरी कहलाता.

मेरे ही गुण - गान करें सब
चिप्स बने या बने समोसा
आलू की टिक्की में होता
या फिर भर के बनता दोसा.

हर दावत में धाक है मेरी
हर बच्चे की मैं चाहत हूँ
बिन मेरे है नीरस भोजन
मैं हर खाने में राहत हूँ.

चाट का ठेला ले आते हैं
हर दिन ही जब भैया कालू
सुनकर हाँक सभी फिर आयें
चाहें हो कोई कितना टालू.

-शन्नो अग्रवाल


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

4 पाठकों का कहना है :

rachana का कहना है कि -

shanno ji sari sabjiyan ab to aap ke pichhe pad jayengi ki mujh pr kavita likho mujh pr kavita likho .(mazak)

aap ne aali pr itna sundr likha hai aalu bachcho ko bahut pasand hota hai ye kavita padh ke unko utna hi maja agaya hoga jitna ki mujhe
badhai
saader
rachana

रावेंद्रकुमार रवि का कहना है कि -

वाह आलू जी!
आज तो तुम्हारी मुस्कान बहुत सुंदर लग रही है!
ज़रा देखो तो सही -
मुस्कानों की सुंदर झाँकी
में यह क्या कर रही है?

neelam का कहना है कि -

शन्नो जी ,
कविता तो पसंद आई साथ में फोटो भी ,सभी को नहीं पता है कि आलू को देखकर ही कविता आपके मन में आई ,शुक्रिया कविता के लिए और इतने अच्छे मुस्कुराते हुए आलू के चित्र के लिए भी .

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

ALL(OO) IZZZ WELLLLLLL...

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)