हँसना मना है
एक बच्चा अपने पापा के साथ मूर्तियों कि दूकान पर गया । एक कर्मचारी उन्हें कुछ मूर्तियाँ दिखाने लगा .उसने बच्चे को मूर्ति दिखाते हुए कहा, "देखो बेटा यह भालू की मूर्ति है ,यह घोड़े की और यह गोरिल्ला की.... "
बच्चे ने एक मूर्ति की तरफ इशारा करते हुए कहा
"फिर यह मूर्ति किस जानवर की है ?"
"धीरे बोलो बेटा ,यह मूर्ती नहीं इस दूकान के मालिक हैं "
कर्मचारी ने बच्चे से कहा।
(मूर्ति -statue )
(क्या आप जानते हैं उपरोक्त चुटकुले में दिए गए सभी जानवरों कि उम्र कितनी है ,जल्दी बताइये हा , हा, हा. हा )

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
2 पाठकों का कहना है :
i liked it very much please send this types of jokes we would like to read them
bahut achchha hai
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)