Friday, August 29, 2008

होते वीर अमर

जब से हमने ठान लिया है,
सबने हमको मान लिया है,
भारत माँ की रक्षा को हम
सदा रहें तत्पर ।
होते वीर अमर ॥

नन्हे बालक हम दिखते हैं,
लेकिन साहस हम रखते हैं,
कोई टिके न, जब चलते हम
वीरता की डगर ।
होते वीर अमर ॥

भले देश पर मर मिट जाएँ,
सीने पर ही गोली खाएँ,
दुश्मन भले ही सामने हो
चलते रहें निडर ।
होते वीर अमर ॥

देश भक्ति है अपना नारा,
जिसने भी हमको ललकारा,
उसको धूल चटा देंगे हम
एक एक गिनकर ।
होते वीर अमर ॥

तूफानों में हम घिर जाएँ,
काल प्रलय बन आ जाए,
मिट जाए हमसे टकरा कर
खड़े रहें डटकर ।
होते वीर अमर ॥

कवि कुलवंत सिंह


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

4 पाठकों का कहना है :

admin का कहना है कि -

प्रेरक कविता है, बधाई।
-जाकिर अली "रजनीश"

seema gupta का कहना है कि -

देश भक्ति है अपना नारा,
जिसने भी हमको ललकारा,
उसको धूल चटा देंगे हम
एक एक गिनकर ।
होते वीर अमर ॥
"very inspiring poetry, liked it"

Regards

सीमा सचदेव का कहना है कि -

bahut achchi kavita hai kavi ji ,Desh bhakti kaa bhaav jagaati . Badhaaii

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } का कहना है कि -

ek aisa geet jo "veer tum bade chlo,dheer tum bade chalo" .ke sharakhla ka naya sathi mahsoos hota hai.aapko badai.baccho par sakaratmak asar dalne main saarthak hoga.

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)