आठ एकम आठ, आठ दूनी सोलह
आठ एकम आठ,
आठ दूनी सोलह,
संगत बुरी से,
दूर सदा रहना।
आठ तीए चौबीस,
आठ चौके बत्तीस,
आदतें तुम अपनी,
रखना नफीस।
आठ पंजे चालीस,
आठ छेके अड़तालीस,
कपड़े, किताब, बस्ता,
नहीं रखना गलीच।
आठ सत्ते छप्पन,
आठ अट्ठे चौसठ,
मंशा में अपनी,
कभी न लाना खोट।
आठ नामे बहत्तर,
आठ दसे अस्सी,
दोस्त बनो अच्छे,
रहो अच्छे पड़ोसी।
--डॉ॰ अनिल चड्डा
दो एकम दो । तीन एकम तीन । चार एकम चार । पाँच एकम् पाँच । छ: एकम छ: । सात एकम सात ।