सात एकम सात
सात एकम सात,
सात दूनी चौदह,
संयम तुम अपना,
कभी नहीं खोना।
सात तीए इक्कीस,
सात चौके अट्ठाईस,
रखना तुम हमेशा,
फर्स्ट आने की ख्वाहिश।
सात पंजे पैंतीस,
सात छेके ब्यालीस,
करना न चमचागिरी,
और न ही मालिश।
सात सत्ते उनचास,
सात अट्ठे छप्पन,
करना सेवा देश की ,
तोड़ के सारे बंधन।
सात नामे त्रेसठ,
सात दस्से सत्तर,
हिंदू,सिख, इसाई, मुस्लिम,
सारे ही हैं ब्रदर।
--डॉ॰ अनिल चड्डा
दो एकम दो । तीन एकम तीन । चार एकम चार । पाँच एकम् पाँच । छ: एकम छ: ।
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
टिप्पणी देने वाले प्रथम पाठक बनें
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)