जागरण गीत
जागरण गीत ,
अब न गहरी नींद में तुम सो सकोगे ,
गीत गाकर मै जगाने आ रहा हूँ
अतल अस्ताचल तुम्हे जाने न दूंगा ,
अरुण उदयाचल सजाने आ रहा हूँ
कल्पना में आज तक उड़ते रहे तुम
साधना में सिहरकर मुड़ते रहे तुम ,
अब तुम्हे आकाश में उड़ने न दूंगा ,
आज धरती पर बसाने आ रहा हूँ
सुख नहीं यह ,नीद में सपने संजोना ,
दुःख नहीं यह शीश पर गुरु भार ढोना
शूल तुम जिसको समझते थे अभी तक ,
फूल मै उसको बनाने आ रहा हूँ
देख कर मंझधार को घबरा न जाना ,
हाथ ले पतवार को घबरा न जाना ,
मै किनारे पर तुम्हे थकने न दूंगा ,
पार मै तुमको लगाने आ रहा हूँ
तोड़ दो मन में कसी सब श्रंखलाएँ
तोड़ दो मन में बसी सब संकीर्णताएँ
बिंदु बनकर मै तुम्हे ढलने न दूंगा ,
सिन्धु बन तुमको उठाने आ रहा हूँ
तुम उठो ,धरती उठे ,नभ शिर उठाये ,
तुम चलो गति में नई गति झनझनाए
विपथ होकर मै तुम्हे मुड़ने न दूँगा
प्रगति के पथ पर बढाने आ रहा हूँ
सोहन लाल द्विवेदी

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
2 पाठकों का कहना है :
koi to likho kuch ?????????????
इतना प्यारा जागरण गीत पढ़ाने के लिए धन्यवाद।
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)