Saturday, December 5, 2009

“जगहों के नाम पहचानें”

प्यारे बच्चो,
निम्नलिखित वाक्यों में अलग-अलग जगहों के नाम छुपे हुए हैं ।
कोशिश करके इनमें से उन नामों को ढ़ूँढ निकालो ।
1 मेरी आभा, रतजगा कर रही है ।
2 रमेश जा, पान लेकर आ ।
3 मेरा पुत्र अमृत, सरदार हो गया है ।
4 शीश के भाई ने रो-रो (कर) ममता को परेशान कर दिया ।
5 पर्वत की चढ़ाई, राक से भरी है ।
6 नन्ही मुन्नी बेला, रूस कर बैठी है ।
7 मेरे पुत्र प्रिय, मन लगा कर देश की सेवा कीजिए ।
8 पौधे की अवस्था जर-जर, मनी प्लांट सी हो गई है ।
9 सुशीला का पुत्र राज, स्थानांतरित हो लखनऊ आ गया है ।
10मैं भी काश, मीरपुर जा सकती ।
सौजन्य : डा0 शारदा वर्मा


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

8 पाठकों का कहना है :

निर्मला कपिला का कहना है कि -

1 भारत
2जपान
3 अमृतसर
4रोम
5ईराक
6 रूस
7यमन
8जर्मनी
9 रजस्थान 1
10 काश्मीर

अर्शिया रिखी

Disha का कहना है कि -

भारत
जापान
अमृतसर
रोम
ईराक
रूस
यमन
जरमनी
राजस्थान
काश्मीर

डॉ० अनिल चड्डा का कहना है कि -

दिशा एवं निर्मलाजी,

वैसे तो यह पहेली बच्चों के लिये थी । परन्तु एक देश का नाम तो छूट ही गया आप दोनो से । अनुमान लगाईये ।

dschauhan का कहना है कि -

भारत
जापान
अमृतसर
रोम
ईराक
रूस
यमन
जरमनी
राजस्थान
लखनऊ
काश्मीर
मीरपुर

डॉ० अनिल चड्डा का कहना है कि -

चौहान साहब, एक देश का नाम और है । उसे भी ढ़ूँढ़ निकालिये ।

neelam का कहना है कि -

anil ji ,
shaayad aap BELARUS ki baat kar rahe hain jiski raajdhaani hai CROTIA jo europe ka ek desh hai ,ab hme kitne number milenge???????.

डॉ० अनिल चड्डा का कहना है कि -

पूरे दस नंबर, नीलमजी ।

rachana का कहना है कि -

kya baat hai ye to bahut achchha tha maja aya .der se aai to sabhi ne ans de diya hai .pr sach bahut achchha laga .neelam ji 10 number milne ki badhai
saader
rachana

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)