रेल

छुक-छुक करती-चलती रेल.
कभी न थकती-चुकती रेल.
पर्वत-घाटी, वन-उपवन-
खेले आंख-मिचौली खेल...
कालू कुत्ता दौड़ लगाता,
लेकिन कभी जीत न पाता
गर्मी, ठण्ड, धूप, बरसात-
सबको जाती हँसकर झेल...
पैसे लाओ-टिकट कटाओ,
चाहो जहाँ वहां तुम जाओ.
व्यर्थ लड़ाई, करो न झगड़ा.
सबसे हँसकर रखना मेल...
पटरी साथ-साथ हैं चलतीं,
कभी नहीं आपस में मिलती.
सिग्नल कहता रुक जाओ,
डिब्बों में है ठेलमठेल...
कलकल बहे 'सलिल' शीतल,
थकन भुलाये जगती-तल.
चलते रहना है जीवन,
अगर रुके जग-जीवन जेल...
--आचार्य संजीव सलिल

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
2 पाठकों का कहना है :
aapki rel to badi pyari hai sir ji,kabhi hamein bhi sir pe le chaliye na.
ALOK SINGH "SAHIL"
चलते रहना है जीवन,
अगर रुके जग-जीवन जेल...
wwakai kavita wahi hai jo manoranjan ke saath ek achchi seekh bhi de
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)