जवाब आपके
जवाब आपके
सभी प्रतिभागियों की उपस्थिति का बहुत बहुत स्वागत है ,
आज पहले आप को सही जवाबबता दिए जाएँ
१) मच्छर
२)रेडियो
३) साइकिल
४) फोटो स्टेट मशीन५) धागा
उड़न तश्तरी जी का भी स्वागत है ,चौथी पहेली का जवाब आप ख़ुद नही है ,पर इस पहेली नेखासा परेशान किया है आपको ,नीति और स्वप्नदर्शी की गैर हाजिरी बहुत अखरती है ,चौहान जी आप अपना बोरिया बिस्तर बाँध लीजिये ,शन्नो जी को आपकी उनसे मिलने की आतुरता ने भाव विभोर कर दिया है ,सुमित की चिंता पर भी वह खश हैं ,तो आप लोग उनसे कब मिलने उनके गाँव चलना चाहते हैं ,जल्दी बताईये
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
7 पाठकों का कहना है :
Hi!
आज फिर किसी की laptop हाथ लग गयी....मतलब 'बिल्ली के भाग छींका टूटा'..कुछ ऐसा ही समझिये. और सबके comments पढ़े बहुत अच्छा लगा. मनु जी, चौहान जी आप सभी का यहाँ पर स्वागत है यदि कभी इधर आने का इरादा हो तो. वैसे भारत से जाते समय मैं नीलम जी की सहायता से आप लोगों से (जो भी मिलना चाहे) Delhi में मिलने का plan बना रही हूँ. और सुमीत जी, मनु जी, thanks a lot for your concern about my health. But don't worry I am gradualy getting better. I think It's a sudden change of climate. The medicines I have taken so far are: Immodium (bought in London), from India - Metrogyl 400, cyplox TZ, then apni desi dava - ईसवगोल की भूसी खोया की बर्फी में मिलाकर, दो-तीन केले भी अब तक खा चुकी हूँ. शुरुआत में तो बस पानी और गोली ही थे तीन दिन तक, फिर मुझपर भूख न लगने पर भी जरा सी खिचड़ी आजमाई गयी. But result so far - not very good. आज अपने को चुनौती देते हुए जरा से दाल-चावल खाये करीब एक घंटे पहले. और तमाम चीज़ों को देखने की इच्छा तक नहीं होती. पानी बहुत गटकती रहती हूँ. शायद इसीलिए दिखने में कमजोर नहीं लगती हूँ. आगे-आगे देखो क्या होता है. आज शाम को मुझपर नयी medicine - Norflox TZ का प्रयोग करने की सोची गयी है. Capsules पास में ही पड़े हुए हैं. और मैं हर बार एक नयी उम्मीद की किरण को देखने की aadi हो जाने के कारण इसे भी आजमाने से पीछे नहीं रहूंगी. हो सकता है कि आपकी दुआएं ही काम कर जाएँ यदि और कुछ नहीं तो. समय चक्र जी ने ऐसे समय पर पराँठे की चर्चा क्यों छेड़ी? क्या आशय है उनका? अपने पर तो शायद कोई असर होगा नहीं (hee... hee). और सुमीत जी I hope you must have done well in your exams. और मनु जी तुसी ग्रेट हो जो मैनू को याद किया. कमजोर-शमजोर तो नहीं लगती हूँ जी लेकिन कमजोर महसूस जरूर करती हूँ आजकल. टांगें इसीलिए कभी-कभी चर्र-मर्र करने लगती हैं. यहाँ मच्छर बहुत चालू हो गये हैं. मेरा खून पीने की लत डाल रहे हैं. यह नहीं जानते कि मेरे जाने के बाद क्या करेंगें. चलो बातें करके अच्छा लगा. अब लगता है दौड़ लगाने का टाइम फिर से आ गया है तो अगली बार कब मिलते हैं तक के लिए bye-bye. आप सब भी अपना ख्याल रखियेगा.
खूब लिखें, सुंदर लिखें
बधाई ...
मनु जी,
आप भी क्या....????????
खूब लिखें, अच्छा लिखें, बधाई!
लेकिन मनु जी,
आप भी तो खूब लिखें
अच्छा लिखें
आपको भी बधाई!!!!!!!!
कैसी यह प्रथा चलाई
मुझे तो आने लगी है रुलाई.
वैसे आप सबके लिए एक गुड न्यूज़ !!!!!!!!!!
Norflox ने चमत्कार कर दिया है
सही जगह पर अपना वार कर दिया है
सबकी दुआयों का भी है इसमें कमाल
अब काफी सुधरा हुआ है अपना हाल
यदि अंतरजाल का चांस मिलता रहेगा
तो अपना भी हाल सबको मिलता रहेगा.
आप ठीक हो गईं ये तो बहुत ही अच्छी बात है अच्छे लोगों के साथ बुरा नहीं होता
रचना
हमें मालूम था शन्नो जी,
के जब आप युग्म से कुछ समय के लिए दूर जाने की सोचेंगी भी तो आपके पेट में दर्द होगा,,,
एक दम पक्का होगा,,,
पर शुक्र है के norflox है.........
Sabhi swasth rahe aisi mein bhagwan se kamna karti hoon.
Shanno ji bimar hone par bhi bahut khub likhti ho,badiya likhti ho.
urja bani rahe.
Manju Gupta.
सभी को बधाई.
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)