Saturday, July 4, 2009

पहेलियाँ हमारी

दिन शनिवार का हो ,साथ में पहेलियाँ न हो तो फिर कैसा शनिवार और क्या दिमाग और क्या दिमाग की कुश्ती मतलब सब कुछ गुड .........ग़लत शब्द न लिखे जाए तो ही अच्छा है ,क्योंकि लोगों का कहना है इससे बच्चे ग़लत

भाषा सीखेंगे ,पर अपनी भाषा चाहे ग़लत हो या सही ,वो तो अपनी ही है ,तो इधर उधर कि बातें न करते हुए सीधे अपनी पहेलियों की कक्षा प्रारंभ करते हैं ...............

1)ज्यों ज्यों यह बढ़त है,
त्यों -त्यों ही घट जाय
जगत भर का नियम ये
केहू मिटा नाहीं पाहीं

2)गरजा बादल ,बरसी धूल
बूझो या करो हार कबूल

3)रौंदे जिसको,उसको काटे,
कभी बनता हत्यारा
इसे जेल न फांसी होती
रखे बिना नहीं चारा

४)घोड़ा,हाथी,ऊँट, अरु
ले पैदल की मीर
दोउ और भिड़त खड़े ,
राजा और वजीर

5)जरा सी डिबिया डिब डिब करे ,
मानक मोती गिर -गिर झरे

किन्ही अपरिहार्य कारणों से प्रकाशित नहीं हो पायी थी आपकी पहेलियाँ ,जल्दी से अपने दिमाग को लड़ा दीजिये ,पहेलियाँ खासी आसान हैं ,आप सभी के लिए ,आप सभी के जवाबों की प्रतीक्षा में ,आपकी शन्नो बेटा व् नीलम मिश्रा

संकलन- नीलम मिश्रा


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

19 पाठकों का कहना है :

Science Bloggers Association का कहना है कि -

अच्छी पहेलिया, पर इन्हें बच्चे ही सुलझाएं तो ज्यादा अच्छा है।
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }

संगीता पुरी का कहना है कि -

1)सूई धागा
2)पटाखा
3)फसल
4)शतरंज
5)आंख आंसू

neeti sagar का कहना है कि -

आपकी कक्षा में समय से पहुँच गई ! और अब फटाफट जवाब भी लिख दूँ!कही कोई और न बाज़ी मार ले पहले कापी जमा करके !तो मेरे जवाब है...१-शायद चाँद ...२-....सोचना पड़ेगा...३-चारा काटने की मशीन ...४-शतरंज.....५-आँख.....फिर मिलती हूँ ,,,बाय ,,,

manu का कहना है कि -

:(

manu का कहना है कि -

हे राम,
मुझे भी पता नहीं क्या हो जाता है,कभी कभी,,
जब अंसर नहीं मालूम थे तो काहे कमेन्ट किया,,,
मुंह लटका कर,,,,??

Disha का कहना है कि -

१-धन
२-पटाखा
३-किसान
४-शतरंज
५-आँख आँसू

Shanno Aggarwal का कहना है कि -

अरे ओ अध्यापिका जी,
यह आपकी कक्षा में कैसे मुंहफट बच्चे हैं, जो कहते हैं की यह पहेलिआं तो और बच्चो का खेल हैं. चलिए तो हम कोशिश करते हैं. उहिमा रखा का है.

पहली का उत्तर शायद है: उमर
दुसरी का उत्तर हम दिए हैं: आंधी
और तिसरी का होना चाहिए: आँखें और आंसू

और....और....हम कहे हैं की हम जरा जल्दी में हैं तो बाकी के उत्तर तो हमरी तरफ से मनु जी ही correct दे सके हैं. वर्ना राम जी जानें. और अध्यापिका जी, हमरे लिखे उत्तर correct ही समझना.

आपकी अपनी ही......अरे नाम में क्या रखा है जी.

Shanno Aggarwal का कहना है कि -

अध्यापिका जी,
जल्दी में गड़बडी हो गयी थी. तिसरी से मेरा मतलब था पांचवा उत्तर. आशा है समझ गयी होंगी आप. अब मनु जी के सहयोग से फुल नंबर पाने की उम्मीद में.......

Arvind Kumar का कहना है कि -

unnnnnnnnnnnnnn nnnn sochne ka time to dijiye unnnnnnn nnnnnn
nahi pata

neelam का कहना है कि -

जाकिर जी ,
हम इस दिशा में बेहद प्रयास रत हैं की बच्चे इस बाल उद्यान पर आयें और काफी अच्छे परिणाम भी हमे मिले हैं
बस वो कमेंट्स नहीं लिखना चाहते ,अब पहेलियों की बात तो जनाब यह तो कोई भी ८ साल से लेकर ८० साल तक का कोई भी बच्चा हल कर सकता है ,आपसे शिकायत भी है की आपने एक भी पहेली का जवाब नहीं दिया ,अब हमारी कक्षा मॉनिटर आपको बताएंगी की इन पहेलियों को हल करने में उन्हें कितना मजा आता है ,आप उनकी उम्र जानना चाहेंगे शायद ............आपसे काफी बड़ी हैं ,संभवत: आपकी मम्मी की उम्र की होंगी ,तो आप दुबारा आयें तो पहेली सुलझाए बगैर न जाएँ

neelam का कहना है कि -

gaurav aap paheliyon ke jawaab sochiye aur likhiye ,uttar to somvaar ko diye jaayenge .

neelam का कहना है कि -

अब आपको कुछ{ हिंट (इशारा )}संकेत दे ही दिए जाए |
अब तक मिले हलों में पहली ,चौथी व् पांचवी पहेली का हल या उत्तर सही है
बाकी के लिए
२) पहले यह घर घर में होती थी ,अब भी गाँव में अमूमन सभी के घर में होती है ,क्यूंकि यह बड़े काम की चीज है ,
३)सभी के काम में आने वाली गृहोपयोगी वस्तु है |
aap sabhi pratibhaagiyon jara jaldi karen

manu का कहना है कि -

जी शन्नो जी,,
आपको मिलेंगे फुल नम्बर,,,,,
(२)---चक्की,,,,(या हुक्का,,,)
हुक्का तो खैर नहीं...इसे तो नीलम जी कभी ना लिखतीं काम की चीज,,,

(३)---चाकू जैसा कुछ....

Unknown का कहना है कि -

1 उम्र
२ आधी तूफान
३ चाकू
४ शतरन्ज
५ पता नही

सुमित और श्रुति

dschauhan का कहना है कि -

१- उम्र
२- चक्की (घरेलू आटा चक्की हाथ से चलने वाली)
३- टेलीफोन
४- शतरंज
५- आँख और आंसू

neelam का कहना है कि -

आप सभी प्रतिभागियों को पहेलीसुलझाने का बहुत बहुत धन्यवाद ,पर दुःख इस बात का है ,कि किसी ने भी सभी पहेलियों के उत्तर सही नहीं दिए ,
१) शन्नो जी ने सबसे पहले पहली पहेली का सही उत्तर दिया ,हमारी सबसे होनहार मॉनिटर हैं वो ,आर अब यह निश्चित हो गया है कि उनकी जगह कोई नहीं ले सकता
२)मनु जी ने हिंट के बाद शन्नो जी के आग्रह को टाल नहीं सके और दूसरी पहेली का सही जवाब दिया
३)संगीता जी ने फसल ,नीति ने चारा काटने कि मशीन ,दिशा जी ने किसान ,चौहान जी ने टेलीफोन बताया पर सही हल सुमित ने दिया जिसे हिंट के बाद मन जी ने भी पुष्टि की|
४) व् ५)पहेली के जवाब लगभग सभी ने सही दिए
शन्नो जी ने सबसे पहले सही जवाब दे कर प्रतिभागियों में सबसे आगे बढ़त हासिल की है ,आर वो एक जाबांज सिपाही की तरह कभी भी हिम्मत न हारने वाली एक सफल प्रतिभागी घोषित की जाती हैं |एक बात आर शन्नो जी आपका एक होनहार प्रतिभागी गायब ही रहा ,वही जो दिन में भी सपने देखता है ,
सुमित व् श्रुति तुम दोनों पहेली की कक्षा में सबसे पहले आने की कोशिश करो ,वरुन तुम भी खाली हाजिरी लगा कर चले गए आगे से पहेलियाँ भी सुलझानी हैं
आप सभी का बहुत बहत शुक्रिया |
मिलते हैं अगले शनिवार को अगली रोचक पहेलियों के साथ |
खुदा हाफिज

rachana का कहना है कि -

१ उम्र
2 पटाखा या आंधी मालूम नहीं
३ चारा काटने की मशीन
४ शतरंज
५ आँख ,आंसू
रचना

Shamikh Faraz का कहना है कि -

उम्र
2 पटाखा या आंधी मालूम नहीं
३ चारा काटने की मशीन
४ शतरंज
५ आँख ,आंसू

बहुत ही अच्छी पहेलियाँ. ढूढने के लिए बहुत दिमाग चलाना पड़ा होगा सबको. मैं तो देर से आया इसलिए सब जवाब लिखे मिल गए.

Manju Gupta का कहना है कि -

जवाब है १-चाँद,धन २-पटाखा३- घास काटने की मशीन४- शतरंज ५-आँखों के आंसू
नकल नहीं किये अक्ल लगाई है.

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)