Wednesday, July 29, 2009

इंद्रधनुष- कविता और पेंटिंग

प्रणव गौड़ 'कुश' अब कक्षा 2 में पहुँच गये हैं। इन्होंने इंद्रधनुष की पेंटिंग बनाई भी है और उस पर कविता भी लिखी है।


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

7 पाठकों का कहना है :

Science Bloggers Association का कहना है कि -

बहुत सुन्‍दर। बधाई।

-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }

rachana का कहना है कि -

क्लास २ का बच्चा और इतना सुंदर लिखा है बधाई उस को और उस के माता पिता को
रचना

Disha का कहना है कि -

छोटे बच्चे का बहुत ही सुन्दर प्रयास है.
हिन्दयुग्म पर भावी कवि का स्वागत है.

Manju Gupta का कहना है कि -

इन्द्र धनुष की सतरंगी कविता और चित्र सराहनीय है. बधाई

Shamikh Faraz का कहना है कि -

बहुत खूबसूरत चित्र बनाया है और अच्छी कविता भी लिखी. क्योंकि मैं यह कविता रात को पढ़ रहा हूँ और इनाम भी अभी देना है तो मेरी तरफ से मीठे सपनों के रसगुल्ले खास आपके लिए.

Shamikh faraz का कहना है कि -

bahut khoob.

स्वप्निल तिवारी का कहना है कि -

bachhe to bhagwan ka rup hain ..jo kahen sach ...jo likhen sach ...kisi upma ya roopak ki koi milawat nahi ...khush raho babu ...... :)aur inke mata pita ko badhai ...

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)