Saturday, January 30, 2010

राष्ट्रीय प्रतीक

प्यारे बच्चो कल मैने आपको भारत के कुछ राष्ट्रीय चिन्हों की जानकारी दी थी । आज देखिए कुछ और राष्ट्रीय प्रतीक

८.राष्ट्रीय गीत

वन्दे मातरम मां का वंदन
गाए हर इक भारतीय जन
बंकिम चन्द्र चैटर्जी का गान
राष्ट्रीय गीत हिन्द का महान

९. राष्ट्रीय-वाक्य
'सत्यमेव जयते' वाक्य
कहता सत्य की सदा विजय
सत्य पथ पर बढते जाओ
जीवन में सदा सुख पाओ
१०. राष्ट्रीय नारा
'श्रमेव जयते' नारा
श्रम करना ही कर्म हमारा
श्रम से जीतें सकल जहान
जय जवान और जय किसान
११. राष्ट्रीय भाषा
राष्ट्रीय भाषा अपनी हिन्दी
भारत मां के भाल की बिन्दी
पूरे देश में बोली जाती
तभी तो सबकी मां कहलाती
१२.राष्ट्रीय पर्व
पंद्रह अगस्त बच्चो जब आए
हम आजादी दिवस मनाएं
आए जब जनवरी छब्बीस
होता तब गणतंत्र दिवस

१३. राष्ट्रीय खेळ


हाकी अपना राष्ट्रीय खेल
बढाए इक दूजे से मेल
हर बच्चे से इसका नाता
गली-गली में खेला जाता
१४.राष्ट्रीय फ़ल


राष्ट्रीय फ़ल का सुनलो नाम
बच्चो फ़लों का राजा आम
मीठा-मीठा आम रसीला
दिखने में है पीला-पीला
१५. राष्ट्रीय नदी


राष्ट्रीय नदी है गंगा पावन
निर्मल करती सबका मन
शीतल बच्चो इसका जल
धो देती तन-मन का मल
****************************************


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

पाठक का कहना है :

rachana का कहना है कि -

aap ke man me ye baten aati kaese hain kya hai ki jante sabhi hai pr un ko itne sunder bhavon shabdo ke sath prastut karna sirf aap ko aata hai
rachana

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)