महान नायिकाएं -भीखा जी कामा
भीखा जी कामा
भीखा जी कामा एक ऐसी अद्भुत महिला थीं , जिन्होंने देश -प्रेम और समाज सेवा के लिए सारी सुख -सुविधाओं और घर गृहस्थी का त्याग कर दिया .उनके पति ब्रिटिश समर्थक थे ,अतएव वे उनसे अलग हो गयीं .वे पहली भारतीय महिला थीं ,जिन्होंने विदेश में राष्ट्रीय स्वातंत्र्य की मशाल जलाई और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर राष्ट्र ध्वज फहराया .अपनी अद्भुत संगठन शक्ति के बल पर उन्होंने ब्रिटिश शासन की नींव हिला दी .उनका देश -प्रेम ,त्याग
भीखा जी कामा एक ऐसी अद्भुत महिला थीं , जिन्होंने देश -प्रेम और समाज सेवा के लिए सारी सुख -सुविधाओं और घर गृहस्थी का त्याग कर दिया .उनके पति ब्रिटिश समर्थक थे ,अतएव वे उनसे अलग हो गयीं .वे पहली भारतीय महिला थीं ,जिन्होंने विदेश में राष्ट्रीय स्वातंत्र्य की मशाल जलाई और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर राष्ट्र ध्वज फहराया .अपनी अद्भुत संगठन शक्ति के बल पर उन्होंने ब्रिटिश शासन की नींव हिला दी .उनका देश -प्रेम ,त्याग
अमर रहेगा .
साभार
(भारतीय योग संस्थान)
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
2 पाठकों का कहना है :
भीखा जी कामा ऐसी महान नारी जिसने न केवल अंतर्राष्ट्रीय मंच पर राष्ट्रीय ध्वज फ़हराया बल्कि ऐसी नारी जिसने भारतीय झंडे का मूल रूप (डिजाइन) भी तैयार किया । उपयोगी जानकारी....सीमा सचदेव
भीखा जी कामा जैसी महान नारी के बारे मे पढकर बहुत अच्छा लगा
manjarisblog.blogspot.com
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)