कुछ मेरी चित्रकारी
मित्रों आजकल मेरी परीक्षाएं चल रही है अतः मै बाल-उद्यान के लिये कुछ कहानियाँ,कवितायें नही लिख पाया हूँ
प्रस्तुत है मेरी कुछ चित्रकला, शायद आप सभी को पसंद आयेगी-------
मैने यह चित्र अपने बड़े भैया के सहयोग से बनाया था जब मै बहुत छोटा था ।
ये है मेरी प्यारी गाड़ी जब मै बड़ा हो जाऊँगा एसी ही गाड़ी बनाऊँगा जिसमे मै अपनी माँ को डैडी और भैया को सैर कराऊँगा
ये तो हीरो है गोहान मेरा प्यारा हीरो
गोहान का पिता गोकु मुझे बहुत पसंद है

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
12 पाठकों का कहना है :
वाह अक्षय,
तुम्हारे चित्र तो बहुत अच्छे हैं, रंगों का तुम्हारा चयन भी बहुत अच्छा है। मेरी हार्दिक शुभकामनायें।
*** राजीव रंजन प्रसाद
अक्षय, चित्र खुब अच्छे बन पडे हैं , रंगो का अच्छा उपयोग किया है आँखों मे भर कर आये हैं |
वाह!
अक्षय तुम्हारे चित्र बहुत खूबसूरत है, तुम अच्छे चित्रकार भी हो आज पता चला!
शुभकामनाएँ!
वा वा!! बढ़िया !!
बहुत सुंदर बनाए हैं चित्र आपने अक्षय....शुभकामनायें।
अक्षय आपकी पेंटिंग्स तो बहुत ही सुन्दर है।
आप बडे होकर जैसी कार बनाना चाहते है भगवान करे आप वैसी कार बनाए और अपने ममी,डैडी और भैया को ख़ूब सैर कराए।
ख़ूब सारी शुभकामनाये।
हमको भी सैर कराना अपनी गाड़ी में, चित्रकार जी. :)
सुंदर चित्र ...बधाई अक्षय..
प्रिय अक्षय यद्यपि मुझे पूर्ण विश्वास है तुम्हारी प्रतिभा पर मगर आज सभी के साथ तुम्हे बधाई देते हुए यही कहना चाहूँगी इन छोटी-छोटी कामयाबी को पाकर ज्यादा खुश मत हो जाना तुम्हे अभी बहुत कुछ करना है मंजिल अभी दूर है...राहें कठीन मगर हौंसले यदि बुलंद हो तुम मंजिल प्राप्त कर ही लोगे...
सुनीता(शानू)
बहुत अच्छे चित्र हैं। आप बहुत प्रतिभावान हैं।
अक्षय !
आप इसी लगन से चित्रकारी में लगे रहिएगा। आपमें महान पेंटर के गुण हैं। शुभकामनाएँ।
अक्षय
बेटा बहुत सुन्दर चित्र बनाया है आपने । आपकी कल्पना शीलता के क्या कहने ?
आपके मम्मी- पापा को हार्दिक बधाई और आपको बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)