मेरी टीचर
मेरी टीचर प्यारे बच्चों , खुशी बंसल ने भी शिक्षक दिवस पर अपनी टीचर को याद किया है ,और हमे भी अपनी कविता प्रेषित की है , खुशी बंसल कक्षा चार की छात्रा हैं .
लवली -लवली उनका नेचर
हमको देती अच्छी शिक्षा
इनसे पढ़ना लगता अच्छा
शिक्षा का हर पाठ पढाती
आगे बढ़ना हमे सिखाती
यही कामना तो करते
रहे हमारी मैडम सुख से
खुशी बंसल
क्वीन- मेरी स्कूल कक्षा चार

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
5 पाठकों का कहना है :
लवली -लवली ख़ुशी
बहुत अच्छी कविता लिखी है .अंग्रेजी के शब्द भी लवली लग रहें हैं .भविष्य की कवयित्री हो . वाह ! बधाई .
बहुत सुन्दर ख़ुशी बहुत बढ़िया लिखा है.
प्यारी -प्यारी मेरी टीचर
लवली -लवली उनका नेचर
हमको देती अच्छी शिक्षा
इनसे पढ़ना लगता अच्छा
शिक्षा का हर पाठ पढाती
आगे बढ़ना हमे सिखाती
यही कामना तो करते
रहे हमारी मैडम सुख से
बहुत बढ़िया लिखा है.
प्यारी -प्यारी मेरी टीचर
लवली -लवली उनका नेचर
हमको देती अच्छी शिक्षा
इनसे पढ़ना लगता अच्छा
शिक्षा का हर पाठ पढाती
आगे बढ़ना हमे सिखाती
यही कामना तो करते
रहे हमारी मैडम सुख से
प्यारी सी कविता । खुशी को शुभकामनायें ।
बहुत सुंदर!
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)