अमृत प्यार
अमृत प्यार
माँ के प्यार की महिमा का, करता हूँ गुणगान,
कभी कमी न प्यार में होती, कैसी है यह खान .
कष्ट जन्म का सहती है, फिर भी लुटाती जान,
सीने से चिपकाती है, हो कैसी भी संतान .
छाती से दूध पिलाती है, देती है वरदान,
पाकर आंचल की छांव, मिलता है सुख बड़ा महान.
इसके प्यार की महिमा का, कोई नही उपमान,
अपनी संतति को सुख देना ही इसका अरमान .
अंतस्तल में भरा हुआ है, ममता का भंडार,
संतानों पे खूब लुटाती, खत्म न होता प्यार .
ले बलाएं वह संतति की, दे खुशियों का संसार,
छू न पाए संतानों को, कष्टों का अंगार .
दुख संतति का आंख में बहता, बन कर अश्रुधार,
हर लेती वह पीड़ा सुत की, कैसा हो विकार .
संकट आएं कितने भारी, खुद पर ले हर बार,
भाग्य बड़े हैं जिनको मिलता, माँ का अमृत प्यार .
कवि कुलवंत सिंह
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
4 पाठकों का कहना है :
माँ शब्द ही मिठास से भरा हुआ है और कविता तो ममता ,प्रेम , वात्सल्य की खान लगी .बधाई .बल्ले -बल्ले .
बहुत ही अच्छा वर्णन किया है.
धन्यवाद.
http://popularindia.blogspot.com/
कुलवंत जी सबसे सुन्दर लाइन यह लगी
सीने से चिपकाती है, हो कैसी भी संतान .
कुलवंत जी कविता में कुछ कमिया भी हैं. इसी कविता को और भे बेहतर करके लिखा जा सकता है. सबसे पहले तो यह कविता आपने बल उद्यान पर बच्चों के लिए लिखी है. इसलिए कठोर शब्दों का प्रयोग शोबा नहीं दे रहा है. शब्द आम बोल्च्ला के होने चाहिए न की कठोर.
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)