Friday, February 6, 2009

सदा खुश रहो

खुशी मनाओ दिन औ रात ।
जाड़ा, गरमी हो बरसात ॥

खुशी बने जीवन का भाग,
खुशी ही हो जीवन का राग,
खुशियों से मिलता अनुराग,
खुशियों से जागे सौभाग,

खुशी है अनमोल सौगात ।
खुशी लगे नवदिवस प्रभात ॥

दुश्मन हों कितने ही पास,
देते हों कितना ही त्रास,
करना चाहें भले विनाश,
फिर भी मुख पर रखो हास,

खुशियों की है अपनी बात ।
सूरज छिपता काली रात ॥

खुशियों से बढ़ता है प्यार,
रहे न तन में कोई विकार,
मन में खिलते पुष्प विचार,
जीवन महके बाग बहार,

खुशियों से मिटते आघात ।
खुशियां ने देखें कोई जात ॥

खुशियों से मिट जाएं रोग,
रहे न मन में कोई सोग,
खुशी मनाते हैं जो लोग,
काया हर पल रहे निरोग,

चाहे भूलो सारी बात ।
खुशी मनाओ दिन औ रात ॥

कवि कुलवंत सिंह


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

8 पाठकों का कहना है :

निर्मला कपिला का कहना है कि -

bahut sunder bhaav hain bhagvaan aapko bhi isi tarah khush rakhe aur aap khushi bhari kavita likhte rahen

परमजीत सिहँ बाली का कहना है कि -

बहुत सुन्दर बाल कविता है।बधाई स्वीकारें।

रंजना का कहना है कि -

वाह !
बहुत बहुत सुंदर बात,बच्चे बूढे ,सबके लिए अनुकरणीय और सदा ध्यान में रखने योग्य.! आभार.

Shanno Aggarwal का कहना है कि -

कुलवंत जी,
आपने बहुत ही प्यारी कविता लिखी है - बच्चों और सभी बड़ों के भी मन खिल गए होंगे पढ़कर. मुझे तो पढ़कर खूब आनंद आया. बहुत बधाई.

शन्नो

dschauhan का कहना है कि -

कुलवंत जी,
खुशी मनाओ बच्चों के साथ, होगी खुशिओं की बरसात! आपने कह दी बच्चों के मन की बात, आपको बधाई और सुप्रभात!
देवेन्द्र सिंह चौहान

neelam का कहना है कि -

दुश्मन हों कितने ही पास,
देते हों कितना ही त्रास,
करना चाहें भले विनाश,
फिर भी मुख पर रखो हास,

achchi ,seekh deti kavita ,
kulwantji

Anonymous का कहना है कि -

सभी को पढ़नी चाहिए ये कविता .हम को भी सिखने की जरूरत है
सुंदर लिखा है
सादर
रचना

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

"खुशी" विटामिन एक है पर हैं लाखों लाभ
कुलवंत जी की काव्य में, कितने बढिया भाव
कितने बढिया भाव, खुशी से हो सब हासिल
मुख पर लेकर हास मिले है सबको मंजिल
दुश्मन को कर दूर, खुशीमय रहे रात दिन
लाखों अगणित लाभ, एक हैं खुशी विटामिन
लाखों अगणित लाभ, एक हैं खुशी विटामिन

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)