प्रेम दिवस के त्योहार का उपहार नन्हे-मुन्नों के लिए
नमस्कार प्यारे बच्चो ,
आपको पता है कल कौन सा दिन है....जी हां कल प्रेम दिवस है और जिससे प्रेम करते है ,उसे उपहार देते हैं और उसकी हर खुशी की शुभ-कामना करते है , तो हम भी जिससे सबसे ज्यादा प्रेम करते हैं ,उनको हम भी उपहार देन्गे आपको पता है वो कौन हैं.....? जिन्हें हम खुद से भी ज्यादा प्यार करते हैं , जिन्हें देखकर हम बिल्कुल बच्चे बन जाते हैं और जिन्हें देखकर खूब भागने , दौडने , मस्ती करने और खूब सारा खेलने को मन करता है ......बिल्कुल ठीक समझे आप , वो हैं - आप लोग नन्हे-मुन्ने छोटे-छोटे ,प्यारे-प्यारे अपने परिवार से बाहर निकल हमें दुनिया मे कोई सबसे सुन्दर , सबसे प्यारा , सबसे कोमल , निर्मल , पावन अगर कुछ दिखता है तो वो हैं नन्हे-मुन्ने बच्चे , और इस प्रेम के दिवस पर हम आपको बस शुभ-कामनाएं ही दे सकते हैं , और ईश्वर से आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए क्यों न हम ईश्वर से प्रार्थना करें , सुनिए आपभी और प्रार्थना कीजिए हमारे साथ कि सभी बच्चों का जीवन सुखमय हो
प्रेम दिवस की शुभकामनाएं
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
7 पाठकों का कहना है :
ritbansalबहुत सही और सुन्दर बात कही है सीमा जी। प्रेम दिवस की आपको शुभकामनाएँ।
hume phir se bahut achcha laga , appne bahut achchi video daali .
सुंदर संदेश और विडियो " हम को मन की शक्ति देना मन विजय करे....."
Regards
हो सकता है के वैलेंटाइन डे पर,,, ये पोस्ट बाल उद्यान पर देख कर किसी को अजीब लगे,,,,
पर यहे सच है के प्रेम को,,,,,,, प्रेम की तरह से महसूस ... जो नन्हे मासूम कर सकते हैं.....और कोई नहीं....
video baad me dekhenge,,,nahi to padosi,,,
सही संदेश है यह प्रेम दिवस पर बच्चों के लिये.
प्रेम ध्यान और धारणा दोनों की शक्ति देता है, जिसकी जरूरत खूब है इन बच्चों को.
... सुन्दर।
seema ji ,
sadaiv isi kosish me rahti hoon ki apni bachchi ko to amulya sanskriti ,saahitya ,aur gaanon ko suna sakoon,ab aap ka sahyog bhi mil raha hai ab isse aage aur kya kahe bus samajh lijiye ,
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)